ETV Bharat / city

लखनऊ: परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बस में चढ़कर जाना यूपी रोडवेज का हाल - transport minister knows up roadways condition

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रोडवेज बस में यात्रियों से बातचीत करने के लिए चढ़ गए. इस दौरान परिवहन मंत्री ने यात्रियों से बस के कंडक्टर और चालक के बारे में जानकारी ली.

etv bharat
परिवहन मंत्री ने जाना यूपी रोडवेज का हाल .
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 9:01 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया शनिवार सुबह-सुबह रोडवेज बस में चढ़ गए. इस दौरान परिवहन मंत्री ने सभी यात्रियों का हाल-चाल पूछा. पहले तो यात्री और चालक-परिचालक हिचकिचाए, लेकिन जब परिवहन मंत्री ने अपना परिचय दिया तो सभी लोग उनसे सामान्य तरीके से बात करने लगे.

परिवहन मंत्री ने जाना यूपी रोडवेज का हाल .

परिवहन मंत्री रोडवेज की बस में जानकारी लेने चढ़ गए. इस दौरान परिवहन मंत्री ने यात्रियों से पूछा कि बस में यात्रा करने में किसी तरह की कोई दिक्कत हो रही है? क्या ड्राइवर कंडक्टर का व्यवहार आपसे सही है? बस सही समय पर चल रही है? किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है? यात्रियों ने परिवहन मंत्री के सवालों के जवाब देते हुए ड्राइवर कंडक्टर के बर्ताव की सराहना की.

यात्रियों ने की कंडक्टर की तारीफ
कंडक्टर की तारीफ करते हुए यात्रियों ने कहा है कि हमने पहले ऐसा कंडक्टर देखा है, जो यात्रियों को टिकट पर पैसे लिखने के बजाय एडवांस में जो पैसे बचे होते हैं, वापस दे देते हैं. बाकी रोडवेज बसों में कंडक्टर टिकट पर पैसे लिखते हैं, उसके बाद पैसे वापस लौटाते हैं. कभी-कभी पैसे वापस तक नहीं करते हैं, लेकिन हमारी बस के जो कंडक्टर हैं, वह पैसे पहले ही वापस दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बलिया: अवैध वसूली पर थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 11 सिपाही लाइन हाजिर

परिवहन मंत्री ने ड्राइवर और कंडक्टर को समझाते हुए कहा कि बस में चलने वाले यात्री आप दोनों के लिए भगवान हैं. मैं परिवहन मंत्री हूं और यह हमारे लिए देवता हैं. इन्होंने ही हमारी सरकार को चुना है. हम इस सरकार में मंत्री बने हैं, लेकिन इनके सेवक हैं.

लखनऊ: प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया शनिवार सुबह-सुबह रोडवेज बस में चढ़ गए. इस दौरान परिवहन मंत्री ने सभी यात्रियों का हाल-चाल पूछा. पहले तो यात्री और चालक-परिचालक हिचकिचाए, लेकिन जब परिवहन मंत्री ने अपना परिचय दिया तो सभी लोग उनसे सामान्य तरीके से बात करने लगे.

परिवहन मंत्री ने जाना यूपी रोडवेज का हाल .

परिवहन मंत्री रोडवेज की बस में जानकारी लेने चढ़ गए. इस दौरान परिवहन मंत्री ने यात्रियों से पूछा कि बस में यात्रा करने में किसी तरह की कोई दिक्कत हो रही है? क्या ड्राइवर कंडक्टर का व्यवहार आपसे सही है? बस सही समय पर चल रही है? किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है? यात्रियों ने परिवहन मंत्री के सवालों के जवाब देते हुए ड्राइवर कंडक्टर के बर्ताव की सराहना की.

यात्रियों ने की कंडक्टर की तारीफ
कंडक्टर की तारीफ करते हुए यात्रियों ने कहा है कि हमने पहले ऐसा कंडक्टर देखा है, जो यात्रियों को टिकट पर पैसे लिखने के बजाय एडवांस में जो पैसे बचे होते हैं, वापस दे देते हैं. बाकी रोडवेज बसों में कंडक्टर टिकट पर पैसे लिखते हैं, उसके बाद पैसे वापस लौटाते हैं. कभी-कभी पैसे वापस तक नहीं करते हैं, लेकिन हमारी बस के जो कंडक्टर हैं, वह पैसे पहले ही वापस दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बलिया: अवैध वसूली पर थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 11 सिपाही लाइन हाजिर

परिवहन मंत्री ने ड्राइवर और कंडक्टर को समझाते हुए कहा कि बस में चलने वाले यात्री आप दोनों के लिए भगवान हैं. मैं परिवहन मंत्री हूं और यह हमारे लिए देवता हैं. इन्होंने ही हमारी सरकार को चुना है. हम इस सरकार में मंत्री बने हैं, लेकिन इनके सेवक हैं.

Intro:
...जब नेता वाली ड्रेस छोड़ ट्रैक सूट में बस के अंदर दाखिल हुए परिवहन मंत्री तो चौंक गए यात्री


लखनऊ। प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया शनिवार सुबह-सुबह एक बस पर चढ़ गए। नेताओं वाली ड्रेस के बजाय ट्रैक सूट में बस में दाखिल हुए परिवहन मंत्री को कोई यात्री, ड्राइवर या फिर कंडक्टर पहचान पाता इससे पहले ही परिवहन मंत्री ने सभी यात्रियों का हाल-चाल पूछना शुरू कर दिया। पहले तो यात्री और चालक-परिचालक हिचकिचाए लेकिन जब परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने अपना परिचय दिया तो सभी उनसे नॉर्मल बात करने लगे। परिवहन मंत्री ने बस में यात्रा करने में किसी तरह की कोई दिक्कत हो रही है? क्या ड्राइवर कंडक्टर का व्यवहार आपसे सही है? बस सही समय पर चल रही है? किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है? ऐसे सवाल यात्रियों से पूछे तो यात्रियों ने ड्राइवर कंडक्टर के बर्ताव की सराहना की।

Body:कंडक्टर की तारीफ करते हुए यात्रियों ने कहा है कि मैंने पहले ऐसा कंडक्टर देखा है जो यात्रियों को टिकट पर पैसे लिखने के बजाय एडवांस में जो पैसे बचे होते हैं वापस दे देते हैं। बाकी रोडवेज बसों में कंडक्टर टिकट पर पैसे लिखते हैं उसके बाद पैसे वापस लौटाते हैं, कभी कभी पैसे वापस तक नहीं करते हैं, लेकिन हमारी बस के जो कंडक्टर हैं वह पैसे पहले ही वापस दे देते हैं। यात्रियों से कंडक्टर की तारीफ सुनने के बाद परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कंडक्टर का नाम पूछा तो उसने अपना नाम विनय गुप्ता बताया। ड्राइवर का नाम पूछा तो उसने अपना नाम अवनीश बताया। परिवहन मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि विनय गुप्ता और अवनीश दोनों की जनता तारीफ कर रही है। कोई दिक्कत इन्होंने बस में नहीं की। किसी ढाबे पर इन्होंने समय बर्बाद नहीं किया। उचित समय पर बस लेकर आ रहे हैं। कोई स्टाइल नहीं दिखाया। Conclusion:परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने ड्राइवर कंडक्टर को समझाते हुए कहा कि बस में चलने वाले यात्री आप दोनों के लिए भगवान हैं। मैं परिवहन मंत्री हूं। यह हमारे लिए देवता हैं। इन्होंने ही हमारी सरकार को चुना है। यही सरकार के स्वामी मालिक और अधिपति हैं। हम इस सरकार में मंत्री बने हैं लेकिन इनके सेवक हैं। यह भाव जब लोकतंत्र में बना रहेगा तब तक यह लोकतंत्र संरक्षित रहेगा। ऐसा भाव रखकर जनता की सेवा करने की जरूरत है।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.