लखनऊ: प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया शनिवार सुबह-सुबह रोडवेज बस में चढ़ गए. इस दौरान परिवहन मंत्री ने सभी यात्रियों का हाल-चाल पूछा. पहले तो यात्री और चालक-परिचालक हिचकिचाए, लेकिन जब परिवहन मंत्री ने अपना परिचय दिया तो सभी लोग उनसे सामान्य तरीके से बात करने लगे.
परिवहन मंत्री रोडवेज की बस में जानकारी लेने चढ़ गए. इस दौरान परिवहन मंत्री ने यात्रियों से पूछा कि बस में यात्रा करने में किसी तरह की कोई दिक्कत हो रही है? क्या ड्राइवर कंडक्टर का व्यवहार आपसे सही है? बस सही समय पर चल रही है? किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है? यात्रियों ने परिवहन मंत्री के सवालों के जवाब देते हुए ड्राइवर कंडक्टर के बर्ताव की सराहना की.
यात्रियों ने की कंडक्टर की तारीफ
कंडक्टर की तारीफ करते हुए यात्रियों ने कहा है कि हमने पहले ऐसा कंडक्टर देखा है, जो यात्रियों को टिकट पर पैसे लिखने के बजाय एडवांस में जो पैसे बचे होते हैं, वापस दे देते हैं. बाकी रोडवेज बसों में कंडक्टर टिकट पर पैसे लिखते हैं, उसके बाद पैसे वापस लौटाते हैं. कभी-कभी पैसे वापस तक नहीं करते हैं, लेकिन हमारी बस के जो कंडक्टर हैं, वह पैसे पहले ही वापस दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बलिया: अवैध वसूली पर थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 11 सिपाही लाइन हाजिर
परिवहन मंत्री ने ड्राइवर और कंडक्टर को समझाते हुए कहा कि बस में चलने वाले यात्री आप दोनों के लिए भगवान हैं. मैं परिवहन मंत्री हूं और यह हमारे लिए देवता हैं. इन्होंने ही हमारी सरकार को चुना है. हम इस सरकार में मंत्री बने हैं, लेकिन इनके सेवक हैं.