लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ बैठक कर जहां कानून व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए थे, वहीं ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए भी निर्देश दिए गए थे. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद राजधानी को जाम से निजात नहीं मिल रही है. बुधवार को जहां मंत्रिमंडल विस्तार के तहत राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा था तो वहीं राजभवन के सामने ट्रैफिक जाम लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था.
ट्रैफिक जाम बना जी का जंजाल..
- आलम यह रहा कि हजरतगंज चौराहे से बंदरिया बाग चौराहे और बंदरिया बाग चौराहे से हजरतगंज चौराहे पहुंचने तक लोगों को काफी समय लगा.
- शपथ ग्रहण समारोह के तहत राजधानी में उत्साह रहा, जिसके चलते राजधानी लखनऊ के तमाम चौराहों पर जाम की समस्या बनी रही.
- नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के चलते भारी संख्या में लोग राजभवन के सामने पहुंचे.
- राज भवन की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस कर्मचारियों ने अपनी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी की, इससे भी जाम की समस्या बनी रही.
ये भी पढे़:-योगी मंत्रिमंडल विस्तार से पहले संघ, संगठन और सरकार की महत्वपूर्ण बैठक जारी
अधिकारीयों की गाड़ियां बनीं जाम का सबब
- जाम की इस समस्या के प्रति हमारे जिम्मेदार अधिकारी कितने सजग हैं, इसका अंदाजा जाम देखकर लगाया जा सकता है.
- राजभवन के सामने भीड़ की वजह से जाम लग रहा था.
- वहीं राजभवन पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने सड़क पर ही अपनी गाड़ियां पार्क कर दीं.
- इससे सड़क सकरी हो गई और जाम बढ़ता चला गया.