लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास घेराव करने जा रहे हैं किसानों को बंगला बाजार पुल पर सोमवार को पुलिस ने रोक दिया. मौके पर एसडीएम सरोजनी नगर और एसीपी कैंट पहुंचे. आशियाना के बंगला बाजार पुल पर सैकड़ों की संख्या में किसान इकट्ठा हो गए. इस वजह से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं.
स्थानीय पुलिस ने पीएसी की मदद से प्रदर्शनकारी किसानों को आशियाना थाना क्षेत्र स्थित बगला बाजार चौराहे पर रोक लिया. नाराज किसान मुख्यमंत्री से बातचीत की मांग को लेकर घंटों वहीं डटे रहे. एसडीएम सरोजनीनगर और एसीपी कैंट मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को समझने की कोशिश की.
किसान यूनियन के नेता अमर सिंह लोधी ने बताया कि एलडीए ने किसानों की भूमि अधिग्रहित कर उचित मुआवजा नहीं दिया. झील, तालाब, कब्रिस्तान को कब्जा मुक्त करने की मांग पिछले कई वर्षों से एलडीए से की जा रही है. किसानों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. किसानों की समास्याओं को लेकर दो दिवसीय महापंचायत का आयोजन 20 और 21 दिसम्बर को किया गया है. सोमवार को इस महापंचायत में राज्य मंत्री स्वाति सिंह आयीं, लेकिन उनसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा और प्रभारी अधिकारी भूमि अर्जन अमित राठौर ने भी किसान नेताओं से बात कर उनको शान्त करने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे और किसान सड़क पर बैठकर सरकार के विरोधी में नारे लगाते नजर आए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप