ETV Bharat / city

पर्यटकों के लिए सिटी बस प्रशासन चलाएगा हेरिटेज बस, पर्यटन विभाग से होगी बुकिंग

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड पर्यटकों के लिए हेरिटेज बस (Heritage bus) संचालित करेगा. पर्यटन विभाग की तरफ से एसी सिटी बसें बुक की जाएंगी. दो बसों का प्लान है. सुबह-शाम इन बसों को चलाया जाएगा.

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 5:02 PM IST

लखनऊ
लखनऊ

लखनऊ : सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड पर्यटकों के लिए हेरिटेज बस (Heritage bus) संचालित करेगा. इसे लेकर सिटी बस एमडी ने खाका खींच लिया है. पर्यटन विभाग की तरफ से एसी सिटी बसें बुक की जाएंगी. शुरुआत में सुबह और शाम एक-एक बस का संचालन होगा. यह बसें पर्यटकों को शहर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराएंगी. शाम को शहर की खूबसूरती से रूबरू कराएंगी.


उत्तर प्रदेश की राजधानी में तमाम ऐसे ऐतिहासिक स्थल (historical place) हैं जहां पर हर रोज विभिन्न जनपदों से पर्यटक घूमने आते हैं, साथ ही देश-विदेश से भी पर्यटकों का जमावड़ा रहता है. हालांकि इन सभी स्थलों तक एक साथ पहुंच पाना और इनका दीदार कर पाना पर्यटकों के लिए संभव नहीं हो पाता है. लखनऊ से बाहर के जिलों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के सामने सबसे बड़ी समस्या पर्यटन स्थलों तक पहुंचने की होती है. इसी को ध्यान में रखकर अब लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड पर्यटकों के लिए विशेष तौर पर हेरिटेज बसों का संचालन करेगा. ऐतिहासिक विरासतों को संजोये हुए नवाबों के शहर लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, रूमी गेट, घंटाघर, भूलभुलैया समेत अन्य स्थल हैं. अब इन सभी स्थानों तक पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे. शुरुआत में दो हेरिटेज बसों का संचालन किया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता अखिल पांडेय

टूरिज्म डिपार्टमेंट इन बसों की ऑनलाइन बुकिंग करेगा. जो भी पर्यटक लखनऊ घूमने आएंगे उन सभी को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. नियत स्थान से बसों का संचालन होगा. ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासतों के बारे में पर्यटकों को जानकारी देने के लिए गाइड भी उपलब्ध होगा. जिससे उन्हें किसी भी ऐतिहासिक विरासत को समझने में कोई परेशानी न हो. अभी यह तय नहीं हुआ है कि गाइड लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से नियुक्त होंगे या फिर पर्यटन विभाग की तरफ से. जल्द ही यह भी फाइनल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : AKTU का 22वां स्थापना दिवस आज, इस विश्वविद्यालय के इतिहास में छिपे हैं कई रोचक किस्से

लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब का एक बहुत अच्छा प्लान है. उन्होंने कहा है कि हमारे लखनऊ के जो दर्शनीय स्थल हैं आमतौर पर जो टूरिस्ट घूमने आते हैं उन्हें उनके बारे में पता नहीं होता है, वह इधर-उधर घूमते रहते हैं. इसके लिए हम टूरिज्म डिपार्टमेंट के साथ मिलकर हेरिटेज बस प्लान कर रहे हैं. टूरिज्म डिपार्टमेंट इन बसों को बुक करेगा. दो बसों का प्लान है. सुबह-शाम इन बसों को चलाया जाएगा. इनकी बुकिंग ऑनलाइन होगी और उस पर सभी दर्शनीय स्थलों को जोड़ते हुए रूट प्लान तैयार किया जा रहा है. हम लोग शहर में एसी बसों का संचालन करेंगे. अगर यह पॉपुलर हुईं तो और बसें भी चलाई जाएंगी. यह दोनों बसें एसी इलेक्ट्रिक बसें होंगी, जो पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड पर्यटकों के लिए हेरिटेज बस (Heritage bus) संचालित करेगा. इसे लेकर सिटी बस एमडी ने खाका खींच लिया है. पर्यटन विभाग की तरफ से एसी सिटी बसें बुक की जाएंगी. शुरुआत में सुबह और शाम एक-एक बस का संचालन होगा. यह बसें पर्यटकों को शहर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराएंगी. शाम को शहर की खूबसूरती से रूबरू कराएंगी.


उत्तर प्रदेश की राजधानी में तमाम ऐसे ऐतिहासिक स्थल (historical place) हैं जहां पर हर रोज विभिन्न जनपदों से पर्यटक घूमने आते हैं, साथ ही देश-विदेश से भी पर्यटकों का जमावड़ा रहता है. हालांकि इन सभी स्थलों तक एक साथ पहुंच पाना और इनका दीदार कर पाना पर्यटकों के लिए संभव नहीं हो पाता है. लखनऊ से बाहर के जिलों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के सामने सबसे बड़ी समस्या पर्यटन स्थलों तक पहुंचने की होती है. इसी को ध्यान में रखकर अब लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड पर्यटकों के लिए विशेष तौर पर हेरिटेज बसों का संचालन करेगा. ऐतिहासिक विरासतों को संजोये हुए नवाबों के शहर लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, रूमी गेट, घंटाघर, भूलभुलैया समेत अन्य स्थल हैं. अब इन सभी स्थानों तक पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे. शुरुआत में दो हेरिटेज बसों का संचालन किया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता अखिल पांडेय

टूरिज्म डिपार्टमेंट इन बसों की ऑनलाइन बुकिंग करेगा. जो भी पर्यटक लखनऊ घूमने आएंगे उन सभी को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. नियत स्थान से बसों का संचालन होगा. ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासतों के बारे में पर्यटकों को जानकारी देने के लिए गाइड भी उपलब्ध होगा. जिससे उन्हें किसी भी ऐतिहासिक विरासत को समझने में कोई परेशानी न हो. अभी यह तय नहीं हुआ है कि गाइड लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से नियुक्त होंगे या फिर पर्यटन विभाग की तरफ से. जल्द ही यह भी फाइनल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : AKTU का 22वां स्थापना दिवस आज, इस विश्वविद्यालय के इतिहास में छिपे हैं कई रोचक किस्से

लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब का एक बहुत अच्छा प्लान है. उन्होंने कहा है कि हमारे लखनऊ के जो दर्शनीय स्थल हैं आमतौर पर जो टूरिस्ट घूमने आते हैं उन्हें उनके बारे में पता नहीं होता है, वह इधर-उधर घूमते रहते हैं. इसके लिए हम टूरिज्म डिपार्टमेंट के साथ मिलकर हेरिटेज बस प्लान कर रहे हैं. टूरिज्म डिपार्टमेंट इन बसों को बुक करेगा. दो बसों का प्लान है. सुबह-शाम इन बसों को चलाया जाएगा. इनकी बुकिंग ऑनलाइन होगी और उस पर सभी दर्शनीय स्थलों को जोड़ते हुए रूट प्लान तैयार किया जा रहा है. हम लोग शहर में एसी बसों का संचालन करेंगे. अगर यह पॉपुलर हुईं तो और बसें भी चलाई जाएंगी. यह दोनों बसें एसी इलेक्ट्रिक बसें होंगी, जो पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 26, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.