लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव अंतर्गत घैला चौकी क्षेत्र के अलीनगर स्थित आर्यन ज्वेलर्स की दुकान से देर रात चोरों ने आठ लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की घटना तब पता चली जब देर रात स्थानीय घैला चौकी के पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने दुकान के मालिक को सूचना दी. पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि देर रात ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना हुई है. पूछताछ में पता चला कि मार्केट में चार दिन से लाइट नहीं आ रही थी, जिससे वहां का सीसीटीवी कैमरा नहीं चल रहा था. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने दुकान का शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
दुकान के मालिक विकास सोनी ने बताया कि उनकी दुकान यहां पर करीब 16 वर्षों से है. चोरों ने देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकान से 12 किलो चांदी और ग्राहक की ज्वेलरी चोरी हुई है. जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई की बात कही है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में हर माह साइबर ठग उड़ा रहे दो करोड़, ऐसे वापस मिल सकती है ठगी हुई रकम
मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह का कहना है कि पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है. मुकदमा पंजीकृत किया गया है. घटना को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है.
यह भी पढ़ें : सोनभद्र और बाराबंकी में सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत