लखनऊ: बिजली विभाग (electricity department) में तैनात संविदा (ऑउट सोर्सिंग) कर्मचारियों ने अलीगंज स्थित बिजलीघर (Aliganj Power Station) पर प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखीं. संविदा कर्मचारियों के नेता देवेंद्र पांडे ने बताया कि विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. उसी को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों के सम्मान से खिलवाड़ बंद किया जाए और उन्हें आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
देवेंद्र पांडे ने बताया सितंबर में जानकीपुरम पावर हाउस पर काम करने वाले संविदाकर्मी अखिलेश कुमार सिंह के साथ क्षेत्र में रहने वाले डॉ आशुतोष अग्रवाल ने बदसलूकी की थी और पावर हाउस (Power House) पर पहुंचकर गाली गलौज की थी. इस दौरान डॉ आशुतोष अग्रवाल ने पावर हाउस पर कार्यरत अधिशासी अभियंता आदर्श कौशल को अपना दोस्त बताते हुए अखिलेश को नौकरी से निकालने की भी धमकी दी थी.
घटना के दूसरे दिन अधिशासी अभियंता आदर्श कौशल का फोन अखिलेश कुमार सिंह के फोन पर आया और आदर्श कौशल ने अखिलेश को डॉ आशुतोष अग्रवाल के घर पर बुलाया, जहां पहुंचने के बाद अखिलेश के साथ मारपीट की गई और उसके पैसे छीन लिए गए. इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है. इस घटना को लेकर संविदा कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. ऐसे में हमारी ओर से लखनऊ डीएम व पुलिस कमिश्नर को शिकायत की गई है.
दूसरी ओर संविदा कर्मचारियों की यूनियन की मांग है कि संविदा कर्मचारियों के वेतन से जो 400 रुपये काटे जाते हैं उसके तहत उन्हें काम के दौरान सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. इसके अलावा कार्य के दौरान जो संविदा कर्मचारी घायल हो जाते हैं उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए और इलाज का पैसा उपलब्ध कराया जाए. साथ ही आश्रित परिवार के लिए भी व्यवस्था की जाए.