ETV Bharat / city

यूपी से विदाई की अटकलों के बीच चित्रकूट में महाआरती के दौरान बारिश में भीगते नजर आए सुनील बंसल

भाजपा के महामंत्री संगठन सुनील बंसल की तेलंगाना विदाई की अटकलों के बीच वह चित्रकूट में शनिवार की रात महाआरती के दौरान बारिश में भीगते नजर आए. उनके साथ में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी बारिश में जमकर भीगे.

महाआरती के दौरान बारिश
महाआरती के दौरान बारिश
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 10:56 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल की तेलंगाना विदाई की अटकलों के बीच वह चित्रकूट में शनिवार की रात महाआरती के दौरान बारिश में जमकर भीगे. उनके साथ में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी बारिश में जमकर भीगे. कुल मिलाकर इस तस्वीर के सहारे भारतीय जनता पार्टी संदेश देना चाहती है कि पार्टी के भीतर कोई गुटबाजी नहीं है. सब कुछ ठीक-ठाक है और जो कुछ भी कहा जा रहा है. वह केवल मीडिया और सोशल मीडिया की कयासबाजी भर है.

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश में महामंत्री संगठन सुनील बंसल की यूपी से विदाई की अटकलें पूरे दिन लगाई जाती रहीं. कहा जाता रहा कि केंद्रीय संगठन ने उनको तेलंगाना का प्रभार दिया है. तेलंगाना में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. इसके अलावा माना जा रहा है कि सुनील बंसल को कुछ अन्य राज्यों की भी जिम्मेदारी संगठन दे सकता है. उत्तर प्रदेश में सुनील बंसल पिछले करीब 8 साल से कार्यरत थे. उनके नेतृत्व में अनेक महत्वपूर्ण चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने यहां जीते. 15 साल बाद भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी थी. लोकसभा में भी शानदार प्रदर्शन किया. दोबारा सरकार बनाने का भी अभूतपूर्व कीर्तिमान भाजपा ने बनाया. 2024 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी किसी अन्य संगठन महामंत्री के देखरेख में लड़ेगी.

इसके बाद में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सभी कार्यकर्ताओं नेताओं से अपील की गई कि वह संबंध में कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें और कुछ भी ना बोलें. इससे पहले अनेक कार्यकर्ता और नेता इस संबंध में सोशल मीडिया पर बयानबाजी करते नजर आ रहे थे. मगर देर शाम के बाद सब कुछ शांत कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : SP ने की BJP को घेरने की तैयारी, 9 अगस्त को निकालेगी पदयात्रा

इसके बाद में रात में भारतीय जनता पार्टी की आईटी टीम की तरफ से चित्रकूट की एक फोटो जारी की गई. जिसमें सुनील बंसल अन्य पदाधिकारियों के साथ चित्रकूट की महाआरती के दौरान बारिश में भीगते हुए नजर आ रहे हैं. सभी देवी देवताओं का जयघोष करते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो के जरिए स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि भाजपा में कोई खास बड़ा बदलाव नहीं होने जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल की तेलंगाना विदाई की अटकलों के बीच वह चित्रकूट में शनिवार की रात महाआरती के दौरान बारिश में जमकर भीगे. उनके साथ में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी बारिश में जमकर भीगे. कुल मिलाकर इस तस्वीर के सहारे भारतीय जनता पार्टी संदेश देना चाहती है कि पार्टी के भीतर कोई गुटबाजी नहीं है. सब कुछ ठीक-ठाक है और जो कुछ भी कहा जा रहा है. वह केवल मीडिया और सोशल मीडिया की कयासबाजी भर है.

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश में महामंत्री संगठन सुनील बंसल की यूपी से विदाई की अटकलें पूरे दिन लगाई जाती रहीं. कहा जाता रहा कि केंद्रीय संगठन ने उनको तेलंगाना का प्रभार दिया है. तेलंगाना में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. इसके अलावा माना जा रहा है कि सुनील बंसल को कुछ अन्य राज्यों की भी जिम्मेदारी संगठन दे सकता है. उत्तर प्रदेश में सुनील बंसल पिछले करीब 8 साल से कार्यरत थे. उनके नेतृत्व में अनेक महत्वपूर्ण चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने यहां जीते. 15 साल बाद भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी थी. लोकसभा में भी शानदार प्रदर्शन किया. दोबारा सरकार बनाने का भी अभूतपूर्व कीर्तिमान भाजपा ने बनाया. 2024 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी किसी अन्य संगठन महामंत्री के देखरेख में लड़ेगी.

इसके बाद में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सभी कार्यकर्ताओं नेताओं से अपील की गई कि वह संबंध में कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें और कुछ भी ना बोलें. इससे पहले अनेक कार्यकर्ता और नेता इस संबंध में सोशल मीडिया पर बयानबाजी करते नजर आ रहे थे. मगर देर शाम के बाद सब कुछ शांत कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : SP ने की BJP को घेरने की तैयारी, 9 अगस्त को निकालेगी पदयात्रा

इसके बाद में रात में भारतीय जनता पार्टी की आईटी टीम की तरफ से चित्रकूट की एक फोटो जारी की गई. जिसमें सुनील बंसल अन्य पदाधिकारियों के साथ चित्रकूट की महाआरती के दौरान बारिश में भीगते हुए नजर आ रहे हैं. सभी देवी देवताओं का जयघोष करते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो के जरिए स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि भाजपा में कोई खास बड़ा बदलाव नहीं होने जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.