लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में हुई 69,000 शिक्षक भर्ती में 22000 अतिरिक्त पद जोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को लखनऊ बीजेपी दफ्तर का घेराव किया. इस दौरान वह कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें बसों में भर के इको गार्डन स्थित धरना स्थल पर भेज दिया गया. शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग की जा रही है.
यूपी राज्य सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था, कि प्राथमिक शिक्षकों के 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं और जल्द ही भर्ती दी जाएगी और शिक्षा मित्रों को एक और मौका दिया जाएगा. उनका कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले 2 वर्षों से कोई नई भर्ती नहीं हुई है, जो 68500 और 69000 शिक्षकों की भर्ती हुई है, वह सुप्रीम कोर्ट से शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द होने की वजह से हुई है. आरटीआई से प्राप्त डाटा के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में अब भी डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली हैं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी की रैली में देहरादून जा रही बस और कार में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत
अभ्यर्थियों ने बताया कि शिक्षकों के रिक्त पद पर भर्ती की मांग को लेकर बीती 21 जून से लखनऊ में लगातार यह धरना प्रदर्शन चल रहा है. बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय स्थित टंकी पर अभ्यर्थी चढ़े हुए हैं. बार-बार निवेदन और अनुरोध के बावजूद भी सरकार उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है. शनिवार दोपहर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के हजरतगंज स्थित कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया. सभी प्रदर्शनकारी हिरासत में लेकर इको गार्डन भेजे गए. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी बात नहीं सुनती, यह प्रदर्शन जारी रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप