ETV Bharat / city

अवध क्षेत्र के नेताओं पर शपथ ग्रहण समारोह को कामयाब करने का दारोमदार, जानें क्या सौंपी गई जिम्मेदारी - Chief Minister Yogi Adityanath

योगी-2 सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भव्य और यादगार हो, इसे लेकर भाजपा ने अवध क्षेत्र के नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. शपथ ग्रहण समारोह में 65 से 70 हजार लोग उपस्थित होंगे.

etv bharat
अवध क्षेत्र के नेताओं पर शपथ ग्रहण समारोह को कामयाब करने की जिम्मेदारी
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 5:45 PM IST

लखनऊ. योगी-2 सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भव्य और यादगार हो, इसे लेकर भाजपा ने अवध क्षेत्र के नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. इस संबंध में भाजपा की एक अहम बैठक भी हुई. बैठक में सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं. शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ में आयोजित होगा, इसलिए अवध क्षेत्र के नेताओं को यह जिम्मेदारी दी जा रही है.

मेहमानों को एयरपोर्ट से स्टेडियम के भीतर लाने तक, स्टेडियम के बाहर के भीड़ को संभालने और अन्य इंतजामों में लखनऊ अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारियां दी गईं.

इसे भी पढ़ेंः 15 मार्च को शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल, पीएम मोदी के समारोह में आने की उम्मीद


बैठक में संगठन महामंत्री सुनील बंसल, अश्विनी त्यागी और नव निर्वाचित विधायक ब्रजेश पाठक भी बैठक में मौजूद रहे. यहां महामंत्री संगठन ने जरूरी निर्देश दिए. गौरतलब है कि भाजपा ने शपथ ग्रहण को लेकर बड़ी तैयारियां कीं. प्रत्येक जिले से दो अहम कार्यकर्ताओं को शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए बुलाया गया है.

इसके अलावा सभी सांसद जनप्रतिनिधि और जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारियां दी गई हैं. शपथ ग्रहण से पहले प्रदेश भर के मंदिरों में पूजा पाठ करवाया जाएगा. साधु-संतों को बुलाने की जिम्मेदारी भी भाजपा कार्यकर्ताओं को दी गई हैं. 25 मार्च को अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और गण्यमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

65,000 से 70,000 लोगों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह होगा. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे. सुनील बंसल ने अवध क्षेत्र के नेताओं से कहा कि शपथ ग्रहण समारोह यादगार और अनुशासित होना चाहिए. किसी तरह का भी नकारात्मक संदेश शपथ ग्रहण समारोह के बाद न जाए. उन्होंने कहा कि अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों की सबसे अधिक जिम्मेदारी है. इस समारोह को ऐतिहासिक बनाना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. योगी-2 सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भव्य और यादगार हो, इसे लेकर भाजपा ने अवध क्षेत्र के नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. इस संबंध में भाजपा की एक अहम बैठक भी हुई. बैठक में सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं. शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ में आयोजित होगा, इसलिए अवध क्षेत्र के नेताओं को यह जिम्मेदारी दी जा रही है.

मेहमानों को एयरपोर्ट से स्टेडियम के भीतर लाने तक, स्टेडियम के बाहर के भीड़ को संभालने और अन्य इंतजामों में लखनऊ अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारियां दी गईं.

इसे भी पढ़ेंः 15 मार्च को शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल, पीएम मोदी के समारोह में आने की उम्मीद


बैठक में संगठन महामंत्री सुनील बंसल, अश्विनी त्यागी और नव निर्वाचित विधायक ब्रजेश पाठक भी बैठक में मौजूद रहे. यहां महामंत्री संगठन ने जरूरी निर्देश दिए. गौरतलब है कि भाजपा ने शपथ ग्रहण को लेकर बड़ी तैयारियां कीं. प्रत्येक जिले से दो अहम कार्यकर्ताओं को शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए बुलाया गया है.

इसके अलावा सभी सांसद जनप्रतिनिधि और जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारियां दी गई हैं. शपथ ग्रहण से पहले प्रदेश भर के मंदिरों में पूजा पाठ करवाया जाएगा. साधु-संतों को बुलाने की जिम्मेदारी भी भाजपा कार्यकर्ताओं को दी गई हैं. 25 मार्च को अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और गण्यमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

65,000 से 70,000 लोगों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह होगा. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे. सुनील बंसल ने अवध क्षेत्र के नेताओं से कहा कि शपथ ग्रहण समारोह यादगार और अनुशासित होना चाहिए. किसी तरह का भी नकारात्मक संदेश शपथ ग्रहण समारोह के बाद न जाए. उन्होंने कहा कि अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों की सबसे अधिक जिम्मेदारी है. इस समारोह को ऐतिहासिक बनाना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.