ETV Bharat / city

लखनऊ: 'हक है हमारा' से समाज को देंगे ये संदेश, यूं हो रही तैयारी - संदेश

लखनऊ विश्वविद्यालय इस वर्ष अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ छात्र-छात्राएं भी शताब्दी वर्ष पर होने वाले समारोह की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

lucknow university centenary year celebrations
लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारियों में जुटे छात्र
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 8:37 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में 19 से 25 नवंबर के बीच शताब्दी वर्ष समारोह आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स रिहर्सल की तैयारियां करने लगे हैं. छात्र-छात्राएं नुक्कड़ नाटक, थिएटर जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर महिला सशक्तिकरण, समाज में ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म करने का संदेश देंगे. इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारियों में जुटे छात्र

विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह
लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से लेकर स्टूडेंट के बीच जबरदस्त उत्साह है. कैंपस परिसर में रंग रोगन के साथ भव्य तैयारियां चल रही हैं. कैलाश छात्रावास में स्टूडेंट सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, थिएटर, डांसिंग, सिंगिंग की रिहर्सल करने में जुटे हुए हैं.

ऐसे हो रहीं तैयारियां

कैलाश छात्रावास में कोई सिंगिंग, डांसिंग तो कोई नुक्कड़ नाटक और थिएटर की रिहर्सल करने में जुटा हुआ है. चारों ओर जमकर चहल-पहल है. बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय 25 नवंबर को अपने 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इसको लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय 19 से 25 नवंबर के बीच शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन कर रहा है.

'हक है हमारा' से महिला सशक्तिकरण की आवाज होगी बुलंद

लविवि के बीए, बीएससी व बीकॉम के छात्र नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे. उनका कहना है कि वह लोग 'हक है हमारा' नाटक पेश करेंगे. इसके माध्यम से महिलाओं, गरीबों, असहाय बच्चों के साथ जानवारों के हक की आवाज को बुलंद किया जाएगा. उनके ग्रुप में 25 मेंबर शामिल है. पंचलाइट कार्यक्रम के माध्यम से समाज में ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म करने का संदेश दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुल गीत की भी तैयारी में छात्र-छात्राएं जुटे हुए हैं. छात्र अंशुल भारती ने बताया कि वर्तमान समय में समाज में महिलाओं और बच्चों की आवाज दब गई है और जानवरों के प्रति लगाव सिर्फ सोशल मीडिया तक सिमट कर रह गया है. 'हक है मेरा' नाटक के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के हक की आवाज उठाई जाएगी. जानवरों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में 19 से 25 नवंबर के बीच शताब्दी वर्ष समारोह आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स रिहर्सल की तैयारियां करने लगे हैं. छात्र-छात्राएं नुक्कड़ नाटक, थिएटर जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर महिला सशक्तिकरण, समाज में ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म करने का संदेश देंगे. इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारियों में जुटे छात्र

विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह
लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से लेकर स्टूडेंट के बीच जबरदस्त उत्साह है. कैंपस परिसर में रंग रोगन के साथ भव्य तैयारियां चल रही हैं. कैलाश छात्रावास में स्टूडेंट सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, थिएटर, डांसिंग, सिंगिंग की रिहर्सल करने में जुटे हुए हैं.

ऐसे हो रहीं तैयारियां

कैलाश छात्रावास में कोई सिंगिंग, डांसिंग तो कोई नुक्कड़ नाटक और थिएटर की रिहर्सल करने में जुटा हुआ है. चारों ओर जमकर चहल-पहल है. बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय 25 नवंबर को अपने 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इसको लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय 19 से 25 नवंबर के बीच शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन कर रहा है.

'हक है हमारा' से महिला सशक्तिकरण की आवाज होगी बुलंद

लविवि के बीए, बीएससी व बीकॉम के छात्र नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे. उनका कहना है कि वह लोग 'हक है हमारा' नाटक पेश करेंगे. इसके माध्यम से महिलाओं, गरीबों, असहाय बच्चों के साथ जानवारों के हक की आवाज को बुलंद किया जाएगा. उनके ग्रुप में 25 मेंबर शामिल है. पंचलाइट कार्यक्रम के माध्यम से समाज में ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म करने का संदेश दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुल गीत की भी तैयारी में छात्र-छात्राएं जुटे हुए हैं. छात्र अंशुल भारती ने बताया कि वर्तमान समय में समाज में महिलाओं और बच्चों की आवाज दब गई है और जानवरों के प्रति लगाव सिर्फ सोशल मीडिया तक सिमट कर रह गया है. 'हक है मेरा' नाटक के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के हक की आवाज उठाई जाएगी. जानवरों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.