लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय की डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन ने छात्राओं को माहवारी के समय स्वच्छ रहने, खान-पान पर ध्यान देने की बात कही.
राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ रूपेश कुमार ने बताया कि लविवि जन अभियान चलाकर जिले के सभी ब्लॉकों में माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान चला रहा है. साथ ही सभी विद्यालयों में संगोष्ठी के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है.
बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. केके शुक्ला ने बताया कि हमारे विद्यालय में 2000 से अधिक छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती हैं. समय-समय पर प्रदेश सरकार की बहुआयामी योजनाओं के द्वारा छात्राओं को लाभांवित किया जा रहा है. बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के प्रबंधक एनके सिंह ने बताया कि बीकेटी ग्रामीण क्षेत्र का विद्यालय है. विद्यालय में छात्र-छात्राओं के ज्ञानार्जन के लिये समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. जिसमें माहवारी के समय स्वच्छ रहने का संदेश दिया गया. लखनऊ विश्वविद्यालय की स्टूडेंट वेलफेयर की डीन प्रो. पूनम टंडन ने राजकीय हाई स्कूल सोनवा, राजकीय हाई स्कूल, बीबीपुर राजकीय हाई स्कूल बेहटा, कुमरावां इंटर कॉलेज, राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज, इटौंजा राजकीय हाई स्कूल, जुग्गौर राष्ट्रीय उद्योग आश्रम चिनहट तथा बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के प्राचार्यों को नैपकिन वेंडिंग मशीन व सेनेटरी इंसीनरेटर मशीन वितरित की. साथ ही मशीन संचालन की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी को लेकर अखिलेश यादव और सीएम योगी आमने-सामने
इस अवसर पर बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य जीसी शर्मा, डॉ. नंदलाल, अशोक कुमार बाजपेई, अनिल गौतम, रजनेश शुक्ला, मुकेश गुप्ता, धर्मवीर सिंह सहित सभी सातों विद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की संयोजकता बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के भूगोल प्रवक्ता रविंद्र मौर्य ने की. चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बख्शी का तालाब के कृषि विशेषज्ञ एवं मीडिया प्रभारी डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने स्वस्थ रहने तथा खान-पान सुधारने पर अपना व्याख्यान दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप