ETV Bharat / city

69000 शिक्षक भर्ती में नियमानुसार आरक्षण की मांग, अवनीश अवस्थी से आज मिलेगा प्रतिनिधिमंडल - up latest news

69000 शिक्षकों की भर्ती में नियमानुसार आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार को अभ्यार्थियों का प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से मिलेगा. ये आश्वासन प्रशासन की ओर से दिया गया, जिसके बाद अभ्यार्थियों ने धरना समाप्त कर दिया.

st-and-obc-candidates-delegation-will meet-additional chief secretary-awanish awasthi in-lucknow
st-and-obc-candidates-delegation-will meet-additional chief secretary-awanish awasthi in-lucknow
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 8:38 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 3:13 AM IST

लखनऊ: 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले से जुड़े SC और OBC वर्ग के अभ्यार्थियों का प्रदर्शन सोमवार शाम तक जारी रहा. प्रदर्शन कर रहे सभी अभ्यार्थी सहायक शिक्षक भर्ती में OBC वर्ग को 27% तथा SC वर्ग को 21% आरक्षण न दिए जाने से नाराज हैं. प्रशासन ने इनके प्रतिनिधिमंडल को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से मंगलवार को मिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही इनसे ये भी कहा गया कि अगर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से बातचीत के कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकले तो इनकी मुलाकात सीएम योगी आदित्यनाथ से भी करायी जाएगी. एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव के इस आश्वासन के बाद अभ्यार्थियों का धरना समाप्त हुआ.

69000 शिक्षकों की भर्ती में नियमानुसार आरक्षण न देने से नाराज अभ्यार्थी

इस मामले को लेकर पूरे दिन गहमा गहमी रही. यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रदेश सरकार को दिए गए 2 बजे का अल्टीमेटम का समय पूरा होने पर प्रदर्शन उग्र होने लगा. अधिकारी प्रदर्शनकारियों को मनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर सभी प्रदर्शनकारियों को विधानसभा की ओर लेकर बढ़ने लगे हैं. पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगायी थी. सभी को इको गार्डन के अंदर ही रोक दिया गया था. यहां प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- बीएचयू: छात्रों व कर्मियों में मारपीट, विरोध में मुख्य द्वार किया बंद, पुलिस फोर्स तैनात

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच यहां जमकर धक्का-मुक्की हुई. चंद्रशेखर प्रदर्शनकारियों से आगे बढ़ने की अपील करते नजर आए. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. भीम आर्मी प्रमुख ने अल्टीमेटम दिया था कि सरकार आरक्षण के संबंध में अपना फैसला ले, अन्यथा पहली बार लखनऊ में बहुत बड़ा आंदोलन होगा. जिसे लखनऊ की जनता याद रखेगी. इस दौरान आरक्षण के प्रावधान लागू किए जाने के संबंध में ठोस कदम उठाए जाने की बात कही गई थी. प्रशासन का प्रयास देर शाम सफल हुआ, जब प्रदर्शनकारी अभ्यार्थी अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से मंगलवार को मिलाने के लिए तैयार हो गए. अब सभी अभ्यार्थियों को मंगलवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से होने वाली मुलाकात का इंतजार है.

लखनऊ: 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले से जुड़े SC और OBC वर्ग के अभ्यार्थियों का प्रदर्शन सोमवार शाम तक जारी रहा. प्रदर्शन कर रहे सभी अभ्यार्थी सहायक शिक्षक भर्ती में OBC वर्ग को 27% तथा SC वर्ग को 21% आरक्षण न दिए जाने से नाराज हैं. प्रशासन ने इनके प्रतिनिधिमंडल को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से मंगलवार को मिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही इनसे ये भी कहा गया कि अगर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से बातचीत के कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकले तो इनकी मुलाकात सीएम योगी आदित्यनाथ से भी करायी जाएगी. एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव के इस आश्वासन के बाद अभ्यार्थियों का धरना समाप्त हुआ.

69000 शिक्षकों की भर्ती में नियमानुसार आरक्षण न देने से नाराज अभ्यार्थी

इस मामले को लेकर पूरे दिन गहमा गहमी रही. यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रदेश सरकार को दिए गए 2 बजे का अल्टीमेटम का समय पूरा होने पर प्रदर्शन उग्र होने लगा. अधिकारी प्रदर्शनकारियों को मनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर सभी प्रदर्शनकारियों को विधानसभा की ओर लेकर बढ़ने लगे हैं. पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगायी थी. सभी को इको गार्डन के अंदर ही रोक दिया गया था. यहां प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- बीएचयू: छात्रों व कर्मियों में मारपीट, विरोध में मुख्य द्वार किया बंद, पुलिस फोर्स तैनात

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच यहां जमकर धक्का-मुक्की हुई. चंद्रशेखर प्रदर्शनकारियों से आगे बढ़ने की अपील करते नजर आए. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. भीम आर्मी प्रमुख ने अल्टीमेटम दिया था कि सरकार आरक्षण के संबंध में अपना फैसला ले, अन्यथा पहली बार लखनऊ में बहुत बड़ा आंदोलन होगा. जिसे लखनऊ की जनता याद रखेगी. इस दौरान आरक्षण के प्रावधान लागू किए जाने के संबंध में ठोस कदम उठाए जाने की बात कही गई थी. प्रशासन का प्रयास देर शाम सफल हुआ, जब प्रदर्शनकारी अभ्यार्थी अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से मंगलवार को मिलाने के लिए तैयार हो गए. अब सभी अभ्यार्थियों को मंगलवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से होने वाली मुलाकात का इंतजार है.

Last Updated : Sep 7, 2021, 3:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.