ETV Bharat / city

लखनऊ: डेंगू की रोकथाम के लिए मोबाइल वैन से चलाया गया विशेष अभियान

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 8:14 PM IST

राजधानी में लखनऊ में डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया शुरू किया गया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो मोबाइल वैन की शुरुआत की है. जो अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों की जांच करेगी.

Dengue concept image
डेंगू कॉन्सेप्ट इमेज

लखनऊ: राजधानी में रविवार को 24 घंटे में डेंगू से दो बच्चों की मौत की खबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. डेंगू से बच्चों की मौते के बाद नींद से जागे स्वास्थ्य विभाग ने शहर में कोरोना और डेंगू की जांच के लिए दो मोबाइल वैन चलाने का फैसला किया है.

'चलेंगी दो मोबाइल वैन'

डेंगू से दो बच्चों की मौत के मामले को गम्भीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहर में दो मेडिकल मोबाइल वैन के संचालन का फैसला लिया है. यह वैन शहर के हर इलाके में जाकर कोरोना और डेंगू की जांच करेंगी. मंगलवार से राजधानी में दो मेडिकल मोबाइल वैन का संचालन स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू किया गया है। हर वैन में एक डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स, एक फार्मासिस्ट और एक लैब टेक्नीशियन की तैनाती की जाएगी। यह टीम रोजाना शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर उस इलाके एक कैम्प के तहत पूरे इलाके मे बुखार से ग्रसित मरीजों की डेंगू और कोरोना की जांच के लिए सैंपल एकत्रित करेगी साथ ही दवा का वितरण भी करेगी।

सीएमओ डॉ संजय भटनागर बोले

डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। कोरोना प्रकोप कम हुआ है लेकिन अभी टला नहीं है। इसके कारण अभी ज्यादा कर्मियों की ड्यूटी कोरोना में ही लगी है। लेकिन डेंगू के मरीजों की पहचान आसानी से हो जाए इसके लिए शहर में दो मोबाइल मेडिकल वैन का संचालन शुरू किया गया है। जल्द ही और भी मोबाइल मेडिकल वैन का संचालन बढ़ाया जाएगा.

लखनऊ: राजधानी में रविवार को 24 घंटे में डेंगू से दो बच्चों की मौत की खबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. डेंगू से बच्चों की मौते के बाद नींद से जागे स्वास्थ्य विभाग ने शहर में कोरोना और डेंगू की जांच के लिए दो मोबाइल वैन चलाने का फैसला किया है.

'चलेंगी दो मोबाइल वैन'

डेंगू से दो बच्चों की मौत के मामले को गम्भीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहर में दो मेडिकल मोबाइल वैन के संचालन का फैसला लिया है. यह वैन शहर के हर इलाके में जाकर कोरोना और डेंगू की जांच करेंगी. मंगलवार से राजधानी में दो मेडिकल मोबाइल वैन का संचालन स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू किया गया है। हर वैन में एक डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स, एक फार्मासिस्ट और एक लैब टेक्नीशियन की तैनाती की जाएगी। यह टीम रोजाना शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर उस इलाके एक कैम्प के तहत पूरे इलाके मे बुखार से ग्रसित मरीजों की डेंगू और कोरोना की जांच के लिए सैंपल एकत्रित करेगी साथ ही दवा का वितरण भी करेगी।

सीएमओ डॉ संजय भटनागर बोले

डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। कोरोना प्रकोप कम हुआ है लेकिन अभी टला नहीं है। इसके कारण अभी ज्यादा कर्मियों की ड्यूटी कोरोना में ही लगी है। लेकिन डेंगू के मरीजों की पहचान आसानी से हो जाए इसके लिए शहर में दो मोबाइल मेडिकल वैन का संचालन शुरू किया गया है। जल्द ही और भी मोबाइल मेडिकल वैन का संचालन बढ़ाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.