ETV Bharat / city

दीपावली पर नॉन स्टॉप संचालित होंगी स्पेशल बसें, सीटों की बुकिंग 18 अक्टूबर से - दीपावली का त्यौहार

इस बार दीपावली का त्यौहार (festival of diwali) 24 तो छठ पर्व 30 अक्टूबर को है. इसके मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 22 से 31 अक्टूबर तक नॉन स्टाप दीपावली स्पेशल बसें संचालित करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 9:02 PM IST

लखनऊ. इस बार दीपावली का त्यौहार (festival of diwali) 24 तो छठ पर्व 30 अक्टूबर को है. इसके मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 22 से 31 अक्टूबर तक नॉन स्टाप दीपावली स्पेशल बसें संचालित करेगा. 18 अक्टूबर से स्पेशल एसी बसों में सीटों की एडवांस बुकिंग प्रारंभ हो जाएगी. लखनऊ से 172 अतिरिक्त बसों की फ्लीट दौड़ेगी. पूर्वांचल क्षेत्रों के बीच ये बसें सीधी सेवा के रूप में संचालित होंगी.

लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार का कहना है कि दिल्ली से ट्रेन या बस से लखनऊ पहुंचने वाले यात्रियों में ज्यादातर यात्री पूर्वांचल जिलों के होते है. लखनऊ से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर के अलावा अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, चौरीचौरा, गाजीपुर, बलिया और बनारस रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाएगा. इसके लिए 24 घंटे के हिसाब से केंद्र प्रभारी से लेकर चालक परिचालकों की डयूटी लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : दक्षिण भारत यात्रा के लिए आईआरसीटीसी करेगा स्वदेश दर्शन ट्रेन का संचालन


10 दिनों तक स्पेशल बसें संचालित करने वाले चालक और परिचालकों को प्रतिदिन 350 रुपए मिलेंगे. नौ दिनों तक ड्यूटी करने पर 3150 रुपए प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा. इसके अलावा वर्कशॉप में कार्यरत कार्मिकों को एकमुश्त 1200 रुपए और आरएम, एआरएम को भी 10 हजार रुपये तक प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा.

यह भी पढ़ें : विधान परिषद की रिक्त सीटों पर निर्णय न कर पाने से हो रही योगी सरकार और संगठन की किरकिरी

लखनऊ. इस बार दीपावली का त्यौहार (festival of diwali) 24 तो छठ पर्व 30 अक्टूबर को है. इसके मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 22 से 31 अक्टूबर तक नॉन स्टाप दीपावली स्पेशल बसें संचालित करेगा. 18 अक्टूबर से स्पेशल एसी बसों में सीटों की एडवांस बुकिंग प्रारंभ हो जाएगी. लखनऊ से 172 अतिरिक्त बसों की फ्लीट दौड़ेगी. पूर्वांचल क्षेत्रों के बीच ये बसें सीधी सेवा के रूप में संचालित होंगी.

लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार का कहना है कि दिल्ली से ट्रेन या बस से लखनऊ पहुंचने वाले यात्रियों में ज्यादातर यात्री पूर्वांचल जिलों के होते है. लखनऊ से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर के अलावा अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, चौरीचौरा, गाजीपुर, बलिया और बनारस रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाएगा. इसके लिए 24 घंटे के हिसाब से केंद्र प्रभारी से लेकर चालक परिचालकों की डयूटी लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : दक्षिण भारत यात्रा के लिए आईआरसीटीसी करेगा स्वदेश दर्शन ट्रेन का संचालन


10 दिनों तक स्पेशल बसें संचालित करने वाले चालक और परिचालकों को प्रतिदिन 350 रुपए मिलेंगे. नौ दिनों तक ड्यूटी करने पर 3150 रुपए प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा. इसके अलावा वर्कशॉप में कार्यरत कार्मिकों को एकमुश्त 1200 रुपए और आरएम, एआरएम को भी 10 हजार रुपये तक प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा.

यह भी पढ़ें : विधान परिषद की रिक्त सीटों पर निर्णय न कर पाने से हो रही योगी सरकार और संगठन की किरकिरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.