ETV Bharat / city

बीजेपी पर अखिलेश यादव बरसे, कहा- सरकारी कोष से किए जा रहे बीजेपी के प्रचार की 2022 में होगी जांच - lucknow news in hindi

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2022 में समाजवादी सरकार जांच कराएगी कि भाजपा के राजनीतिक प्रचार के लिए सरकारी कोष से कितने रुपये विज्ञापनों और होर्डिंग पर खर्च किए गए.

लखनऊ में अखिलेश यादव
लखनऊ में अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:44 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सूचना विभाग का काम सरकारी विकास योजनओं का प्रचार-प्रसार करना है. इसके बजाय लाल टोपी दिखाकर फर्क बताने वाले राजनीतिक विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं, जो स्पष्ट रूप से राजनीतिक प्रचार कार्य है. 2022 की समाजवादी सरकार जांच कराएगी कि सूचना विभाग से भाजपा के राजनीतिक प्रचार के लिए कितनी धनराशि विज्ञापनों, होर्डिंग आदि पर खर्च की गई. इसमें जो अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, वो जांच के दायरे में होंगे.


लखनऊ में अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि जबसे भाजपा सत्ता में आई है, सिवाय सत्ता के दुरुपयोग के उसने कोई काम नहीं किया है. समाजवादी सरकार में सरकारी कोष का इस्तेमाल नहीं किया गया, जबकि भाजपा सरकार में संसाधनों का दुरुपयोग करने में जरा भी लोकलाज नहीं रही. सन् 2017 में सत्ता में आने के बाद से भाजपा सरकारी कोष और संसाधनों का लगातार अपनी पार्टी के प्रचार के लिए प्रयोग करती आ रही है. भाजपा-समाजवादी में यही अंतर है.


उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के समय किए गए विकास कार्यों को जनता जानती है, क्योंकि ये काम खुद बोलता है. भाजपा को समाजवादी सरकार के काम को अपना बताने के लिए झूठ की डुगडुगी पीटनी पड़ती है. यही दोनों पार्टियों के कामकाज में प्रमुख अंतर है. भाजपा राज में महिलाओं के चीरहरण के साथ बेटियों के साथ दुष्कर्म की कई विचलित करने वाली वारदात हुईं.

लखनऊ में अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को भाजपा मंत्री के बेटे ने जीप चढ़ाकर कुचल दिया. इस साजिश में शामिल मंत्री जी को अब तक हटाया नहीं गया. अपराधियों को सत्ता संरक्षण मिला, तो नकली शराब के धंधे में सैकड़ों जाने चली गईं. समाजवादी पार्टी ने अपराधियों पर नकेल कसी और अपराधियों को जेल के सींकचों में भेजा. भाजपा में जंगलराज की छूट है. समाजवादी सरकार में 100 नंबर से अपराधों पर रोक लगती थी.

नौजवानों के भविष्य के साथ भाजपा ने बहुत खिलवाड़ किया है. उन्हें लैपटाप, वाईफाई सुविधा देने, नौकरियां देने के वायदे किए. एक भी वादा पूरा नहीं किया. उनके नौकरी मांगने पर भाजपा सरकार में लाठियों से पीटा गया. समाजवादी सरकार ने लैपटॉप बांटे, कन्या विद्याधन दिया. कौशल विकास केन्द्र खोले, पुलिस और शिक्षकों की भर्ती की. भाजपा और समाजवादी सरकारों का अंतर स्पष्ट है.


उन्होंने कहा कि भाजपा राज में महिलाएं और बेटियां सर्वाधिक असुरक्षित हैं. पंचायत चुनावों में महिला के चीरहरण का दृश्य लोमहर्षक था. हाथरस की बेटी का कांड कौन भूलेगा? उन्नाव-लखीमपुर खीरी में सत्ता संरक्षण में महिलाओं को अपमानित किया गया. समाजवादी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन शुरू की गई थी. भाजपा राज में कितनी ही बच्चियों ने छेड़खानी से तंग आकर अपनी जान दे दी.

ये भी पढ़ें- ATS सेंटर उद्घाटन: सीएम योगी बोले- सपा के बदलते रंग को देखकर गिरगिट भी शर्मा रहा होगा


सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन लगने पर गरीबों के भूखे मरने नौबत आ गई. पलायन में कितने ही श्रमिक मारे गए. गर्भवती महिलाओं के रास्ते में प्रसव हो गए. सरकार ने उन्हें अनाथ छोड़ दिया था. तब समाजवादी कार्यकर्ता ही उनकी मदद में आगे आए थे. जिन्हें आर्थिक मदद की जरूरत थी, उनको मदद दी. भाजपा संवेदनशून्य रही जबकि समाजवादी गरीबों, पीड़ितों के साथ खड़े रहे. यही अंतर है भाजपा और समाजवादी वादी सरकार में.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सूचना विभाग का काम सरकारी विकास योजनओं का प्रचार-प्रसार करना है. इसके बजाय लाल टोपी दिखाकर फर्क बताने वाले राजनीतिक विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं, जो स्पष्ट रूप से राजनीतिक प्रचार कार्य है. 2022 की समाजवादी सरकार जांच कराएगी कि सूचना विभाग से भाजपा के राजनीतिक प्रचार के लिए कितनी धनराशि विज्ञापनों, होर्डिंग आदि पर खर्च की गई. इसमें जो अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, वो जांच के दायरे में होंगे.


लखनऊ में अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि जबसे भाजपा सत्ता में आई है, सिवाय सत्ता के दुरुपयोग के उसने कोई काम नहीं किया है. समाजवादी सरकार में सरकारी कोष का इस्तेमाल नहीं किया गया, जबकि भाजपा सरकार में संसाधनों का दुरुपयोग करने में जरा भी लोकलाज नहीं रही. सन् 2017 में सत्ता में आने के बाद से भाजपा सरकारी कोष और संसाधनों का लगातार अपनी पार्टी के प्रचार के लिए प्रयोग करती आ रही है. भाजपा-समाजवादी में यही अंतर है.


उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के समय किए गए विकास कार्यों को जनता जानती है, क्योंकि ये काम खुद बोलता है. भाजपा को समाजवादी सरकार के काम को अपना बताने के लिए झूठ की डुगडुगी पीटनी पड़ती है. यही दोनों पार्टियों के कामकाज में प्रमुख अंतर है. भाजपा राज में महिलाओं के चीरहरण के साथ बेटियों के साथ दुष्कर्म की कई विचलित करने वाली वारदात हुईं.

लखनऊ में अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को भाजपा मंत्री के बेटे ने जीप चढ़ाकर कुचल दिया. इस साजिश में शामिल मंत्री जी को अब तक हटाया नहीं गया. अपराधियों को सत्ता संरक्षण मिला, तो नकली शराब के धंधे में सैकड़ों जाने चली गईं. समाजवादी पार्टी ने अपराधियों पर नकेल कसी और अपराधियों को जेल के सींकचों में भेजा. भाजपा में जंगलराज की छूट है. समाजवादी सरकार में 100 नंबर से अपराधों पर रोक लगती थी.

नौजवानों के भविष्य के साथ भाजपा ने बहुत खिलवाड़ किया है. उन्हें लैपटाप, वाईफाई सुविधा देने, नौकरियां देने के वायदे किए. एक भी वादा पूरा नहीं किया. उनके नौकरी मांगने पर भाजपा सरकार में लाठियों से पीटा गया. समाजवादी सरकार ने लैपटॉप बांटे, कन्या विद्याधन दिया. कौशल विकास केन्द्र खोले, पुलिस और शिक्षकों की भर्ती की. भाजपा और समाजवादी सरकारों का अंतर स्पष्ट है.


उन्होंने कहा कि भाजपा राज में महिलाएं और बेटियां सर्वाधिक असुरक्षित हैं. पंचायत चुनावों में महिला के चीरहरण का दृश्य लोमहर्षक था. हाथरस की बेटी का कांड कौन भूलेगा? उन्नाव-लखीमपुर खीरी में सत्ता संरक्षण में महिलाओं को अपमानित किया गया. समाजवादी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन शुरू की गई थी. भाजपा राज में कितनी ही बच्चियों ने छेड़खानी से तंग आकर अपनी जान दे दी.

ये भी पढ़ें- ATS सेंटर उद्घाटन: सीएम योगी बोले- सपा के बदलते रंग को देखकर गिरगिट भी शर्मा रहा होगा


सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन लगने पर गरीबों के भूखे मरने नौबत आ गई. पलायन में कितने ही श्रमिक मारे गए. गर्भवती महिलाओं के रास्ते में प्रसव हो गए. सरकार ने उन्हें अनाथ छोड़ दिया था. तब समाजवादी कार्यकर्ता ही उनकी मदद में आगे आए थे. जिन्हें आर्थिक मदद की जरूरत थी, उनको मदद दी. भाजपा संवेदनशून्य रही जबकि समाजवादी गरीबों, पीड़ितों के साथ खड़े रहे. यही अंतर है भाजपा और समाजवादी वादी सरकार में.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.