लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी अपना कुनबा बढ़ाने में लगातार जुटी हुई है. भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने शुक्रवार को कई दलों से आए लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इसमें समाजवादी पार्टी और बसपा के नेता शामिल थे.
भाजपा की सदस्यता लेने वालों में बाराबंकी सदर से चार बार सपा से विधायक व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रहे छोटे लाल यादव प्रमुख थे. अयोध्या से पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त संदीप चौहान ने भी सपा छोड़ दी और बीजेपी का दामन थाम लिया. वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, पूर्व कुलपति और बनारस विश्वविद्यालय कला संकाय में प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने भाजपा की सदस्यता ली.
ये भी पढ़ें- हिजाब मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ज्वाइनिंग कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी को अन्य दलों के नेताओं को पार्टी में लाने की जिम्मेदारी दी गयी थी. इसके बाद से ही कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई और बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह लगातार दूसरे दलों का बीजेपी में विलय कराने का प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही वो सपा, बसपा और कांग्रेस में सेंध लगाकर बड़े नेताओं को भी पार्टी से जोड़ रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप