ETV Bharat / city

आईटी सेल से हाईटेक होंगी समाज कल्याण की योजनाएं, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम - राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

समाज कल्याण विभाग (Social Welfare department) द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाएं ऑनलाइन संचालित हैं. सभी योजनाओं में भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 6:00 PM IST

लखनऊ. समाज कल्याण विभाग (Social Welfare department) द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाएं ऑनलाइन संचालित हैं. सभी योजनाओं में भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा रहा है. योजनाओं की कुशल तकनीकी मॉनिटरिंग के लिए आईटी सेल, निदेशालय समाज कल्याण स्तर पर स्थापित किया गया है. जिसकी सहायता से योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया सरल करते हुए तकनीकी के बेहतर प्रयोग से योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा.


दावा है कि आवश्यक अभिलेख जैसे आधार, जाति, आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक अभिलेख इत्यादि का आवेदन के समय ही रियल टाइम सत्यापन संबंधित वेबसाइट से करते हुए भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा. आईटी सेल द्वारा योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त डाटा का विश्लेषण कर योजनाओं के क्रियान्वयन में आवश्यक सुझाव भी दिए जाएंगे. जिससे योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम एवं आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से संदेहास्पद ट्रांजेक्शन एवं गलत व्यक्ति द्वारा योजना का लाभ प्राप्त करने की संभावनाओं को समाप्त किया जाएगा. नई तकनीकी को योजनाओं के क्रियान्वयन में लागू कर अधिक प्रभावी बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 15 अक्टूबर को होगी SSSC PET परीक्षा, लखनऊ में 106 परीक्षा केंद्रों पर 240000 अभ्यर्थी होगें शामिल


समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि आईटी सेल के माध्यम से तकनीकी का समुचित उपयोग कर योजनाओं को यूजर फ्रेंडली बनाते हुए भ्रष्टाचार की संभावनाओं को समाप्त कर पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लोकबंधु अस्पताल में जल्द मिलेंगी यह सुविधाएं, मरीजों को मिलेगी राहत

लखनऊ. समाज कल्याण विभाग (Social Welfare department) द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाएं ऑनलाइन संचालित हैं. सभी योजनाओं में भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा रहा है. योजनाओं की कुशल तकनीकी मॉनिटरिंग के लिए आईटी सेल, निदेशालय समाज कल्याण स्तर पर स्थापित किया गया है. जिसकी सहायता से योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया सरल करते हुए तकनीकी के बेहतर प्रयोग से योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा.


दावा है कि आवश्यक अभिलेख जैसे आधार, जाति, आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक अभिलेख इत्यादि का आवेदन के समय ही रियल टाइम सत्यापन संबंधित वेबसाइट से करते हुए भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा. आईटी सेल द्वारा योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त डाटा का विश्लेषण कर योजनाओं के क्रियान्वयन में आवश्यक सुझाव भी दिए जाएंगे. जिससे योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम एवं आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से संदेहास्पद ट्रांजेक्शन एवं गलत व्यक्ति द्वारा योजना का लाभ प्राप्त करने की संभावनाओं को समाप्त किया जाएगा. नई तकनीकी को योजनाओं के क्रियान्वयन में लागू कर अधिक प्रभावी बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 15 अक्टूबर को होगी SSSC PET परीक्षा, लखनऊ में 106 परीक्षा केंद्रों पर 240000 अभ्यर्थी होगें शामिल


समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि आईटी सेल के माध्यम से तकनीकी का समुचित उपयोग कर योजनाओं को यूजर फ्रेंडली बनाते हुए भ्रष्टाचार की संभावनाओं को समाप्त कर पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लोकबंधु अस्पताल में जल्द मिलेंगी यह सुविधाएं, मरीजों को मिलेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.