लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 15 जून को उत्तर प्रदेश के अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पार्टी के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों के साथ रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे. इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर 24 व 25 नवंबर को अयोध्या प्रवास पर आए थे.
15 जून को अयोध्या आएंगे शिवसेना प्रमुख
- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ अयोध्या के रामलला के दर्शन-पूजन का कार्यक्रम अपने आप में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
- एनडीए की पूर्ण बहुमत की बनी सरकार के बाद शिवसेना प्रमुख का अयोध्या प्रवास अपने आप में उत्तर प्रदेश की सियासत को एक बार फिर से गर्म करने के लिए काफी अहम रहेगा.
- शिवसेना के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ईटीवी भारत को फोन पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे और रामलला के दर्शन करने के कार्यक्रम की पुष्टि की.
- उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अभी प्रस्तावित है. उद्धव साहेब अयोध्या आएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे.
इससे पहले 24 व 25 नवंबर को अयोध्या प्रवास पर आए थे
- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर 24 व 25 नवंबर को अयोध्या प्रवास पर आए थे.
- अयोध्या में शिवसेना के कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत काफी गर्म हो गई थी.
- शिवसेना के कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में एक बड़ी धर्म सभा का भी आयोजन अयोध्या में 25 नवंबर को किया गया था.
- भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना को पूरा क्रेडिट न मिल जाए, इसको लेकर अचानक उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम के ऐलान के बाद धर्म सभा करने की बात कही गई थी.
- शिवसेना की तरफ से उद्धव ठाकरे ने एक जोशीला नारा भी दिया, उन्होंने नारा दिया था 'पहले मंदिर फिर सरकार' इस नारे को राजनीतिक गलियारों और हिंदू समाज के बीच काफी पसंद भी किया गया था.
- इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यक्रम के दौरान यह कहा था कि वह अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए फिर आएंगे.
- 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना को मुंबई में बीजेपी गठबंधन के साथ 18 सीटें मिली और सभी सीटों पर शिवसेना विजयी हुई.
- अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदों के साथ अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करेंगे और इसी बहाने वह अयोध्या में भव्य राम मंदिर की वकालत भी करेंगे.