लखनऊ : शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को सपा ने राजनाथ सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है. पत्नी पूनम के रोड शो में शत्रुघ्न के शामिल होने पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम ने कहा कि शत्रु पार्टी धर्म निभाएं और अपनी पार्टी के लिए प्रचार करें. कांग्रेस के पदाधिकारी ने कहा कि शत्रुघ्न अपनी पत्नी के लिए नामांकन में हिस्सा लेने आए थे और पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है. जब शत्रुघ्न को कांग्रेस के प्रचार के लिए बुलाया जाएगा तब वह जरूर आएंगे.
शत्रु ने निभाया पार्टी धर्म
⦁ कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम के नाराज होने पर शत्रुघ्न ने कहा कि यह उनका अपना निजी मामला है और वह अपने परिवार के लिए रोड शो कर रहे हैं.
⦁ गुरुवार को प्रमोद कृष्णम और शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा दोनों का ही नामांकन था. शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्नी के नामांकन में हिस्सेदारी करने के बाद प्रमोद कृष्णम का भी समर्थन किया.
⦁ शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनका मकसद केंद्र से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना है और देश को नया प्रधानमंत्री देना है.
मेरे पक्ष में लखनऊ की जनता है और तमाम संत महात्माओं का आशीर्वाद है. मेरे साथ में प्यार है और मेरी श्रद्धा, निष्ठा, आस्था अटूट है. मेरे साथ परमात्मा है. कांग्रेस के करोड़ों साथी हैं. तमाम लोगों की दुआएं हैं. मेरे साथ तमाम संतों का आशीर्वाद है. यह तो वक्त बताएगा. मैं शत्रुघ्न सिन्हा का प्रचार करने जाऊंगा.
-आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रत्याशी कांग्रेस
पूनम सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी हैं ऐसे में वह यहां पर अपनी पत्नी के नामांकन में आए थे. कांग्रेस पार्टी के साथ जनता का समर्थन है. लखनऊ लोकसभा सीट हम ही जीतेंगे. वह अपनी पत्नी के नामांकन में आए, लेकिन जब हम उन्हें बुलाएंगे तो वह पार्टी के लिए प्रचार करने जरूर आएंगे.
-अशोक सिंह, प्रवक्ता कांग्रेस
कांग्रेस का भी मकसद ऐसा ही है शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते रहे हैं. ऐसे में उनके ऊपर सवाल नहीं खड़ा किया जाना चाहिए.
-राम गोविंद चौधरी, वरिष्ठ नेता, समाजवादी पार्टी
शत्रुघ्न सिन्हा और समाजवादी पार्टी दोनों का मकसद एक ही है. हम चाहते हैं कि केंद्र में नई सरकार बने और भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों से देश की जनता को मुक्ति मिले. देश को नया प्रधानमंत्री मिले इसके लिए ही समाजवादी पार्टी अभियान चला रही है.
-विवेक साइलस, प्रवक्ता समाजवादी पार्टी