ETV Bharat / city

कहां खर्च हो रही है स्पोर्ट्स फीस, स्कूलों से लिया जाएगा हिसाब - Principal Secretary Sports Navneet Sehgal

स्कूलों में ली जाने वाली स्पोर्ट्स फीस यानी कि क्रीड़ा शुल्क आखिर कहां खर्च हो रहा है और स्कूलों में कितने खेल हो रहे हैं, इसका हिसाब लिया जाएगा. इस संबंध में प्रमुख सचिव खेल नवनीत सहगल (Principal Secretary Sports Navneet Sehgal ) ने माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को पत्र लिखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 6:10 PM IST

लखनऊ : स्कूलों में ली जाने वाली स्पोर्ट्स फीस यानी कि क्रीड़ा शुल्क आखिर कहां खर्च हो रहा है और स्कूलों में कितने खेल हो रहे हैं, इसका हिसाब लिया जाएगा. इस संबंध में प्रमुख सचिव खेल नवनीत सहगल (Principal Secretary Sports Navneet Sehgal) ने माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि सभी स्कूलों में ऐसी व्यवस्था बनाई जाए और उनसे यह पूछा जाए कि आख़िर खेल के लिए दी जाने वाली फीस कहां खर्च हो रही है, ताकि स्कूलों के स्तर से ही खेलों को बढ़ावा मिल सके.

'खेलेगा यूपी, जीतेगा यूपी' नारे को साकार करेगी योगी सरकार : उन्होंने बताया कि योगी सरकार 'खेलेगा यूपी, जीतेगा यूपी' के नारे को साकार करेगी. इसमें गांव से लेकर ब्लॉक एवं जिला स्तर पर स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय खेलों के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं, वहां की प्रतिभाओं को बचपन से ही निखारने में प्रशिक्षण और समय-समय पर प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय खेलों स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. योगी सरकार इन सभी मुद्दों पर ध्यान दे रही है. इस क्रम में सरकार की योजना हर गांव में खेल मैदान, ब्लॉक मुख्यालय पर मिनी स्टेडियम, एक जिला, एक खेल और खेलो इंडिया सेंटर बनाने की है.

प्रमुख सचिव दीपक कुमार को लिखा पत्र
प्रमुख सचिव दीपक कुमार को लिखा पत्र



यह भी पढ़ें : फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने रामलीला से की थी कैरियर की शुरुआत, बॉलीवुड में है मशहूर

दूर होगी प्रशिक्षकों की कमी : खेलों के लिए बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के साथ स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रशिक्षण पर भी बराबर का जोर है. इसके लिए 42 प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 250 प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शीघ्र ही शुरू होने वाली है.

यह भी पढ़ें : गंगा एक्सप्रेस वे पर वाहन दौड़ने के बाद लगेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल

लखनऊ : स्कूलों में ली जाने वाली स्पोर्ट्स फीस यानी कि क्रीड़ा शुल्क आखिर कहां खर्च हो रहा है और स्कूलों में कितने खेल हो रहे हैं, इसका हिसाब लिया जाएगा. इस संबंध में प्रमुख सचिव खेल नवनीत सहगल (Principal Secretary Sports Navneet Sehgal) ने माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि सभी स्कूलों में ऐसी व्यवस्था बनाई जाए और उनसे यह पूछा जाए कि आख़िर खेल के लिए दी जाने वाली फीस कहां खर्च हो रही है, ताकि स्कूलों के स्तर से ही खेलों को बढ़ावा मिल सके.

'खेलेगा यूपी, जीतेगा यूपी' नारे को साकार करेगी योगी सरकार : उन्होंने बताया कि योगी सरकार 'खेलेगा यूपी, जीतेगा यूपी' के नारे को साकार करेगी. इसमें गांव से लेकर ब्लॉक एवं जिला स्तर पर स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय खेलों के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं, वहां की प्रतिभाओं को बचपन से ही निखारने में प्रशिक्षण और समय-समय पर प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय खेलों स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. योगी सरकार इन सभी मुद्दों पर ध्यान दे रही है. इस क्रम में सरकार की योजना हर गांव में खेल मैदान, ब्लॉक मुख्यालय पर मिनी स्टेडियम, एक जिला, एक खेल और खेलो इंडिया सेंटर बनाने की है.

प्रमुख सचिव दीपक कुमार को लिखा पत्र
प्रमुख सचिव दीपक कुमार को लिखा पत्र



यह भी पढ़ें : फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने रामलीला से की थी कैरियर की शुरुआत, बॉलीवुड में है मशहूर

दूर होगी प्रशिक्षकों की कमी : खेलों के लिए बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के साथ स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रशिक्षण पर भी बराबर का जोर है. इसके लिए 42 प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 250 प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शीघ्र ही शुरू होने वाली है.

यह भी पढ़ें : गंगा एक्सप्रेस वे पर वाहन दौड़ने के बाद लगेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.