ETV Bharat / city

ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा में फूट, उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 8:50 AM IST

राष्ट्रपति चुनाव से पहले ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के उपाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने पार्टी से अलग होने का फैसला किया है.

etv bharat
सुभासपा में फूट

लखनऊ: सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसकती नज़र आ रही है. दरअसल, पार्टी के उपाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने ओमप्रकाश राजभर पर तमाम आरोप लगाते हुए सुभासपा में फूट का ऐलान किया. हालांकि अब सुभासपा के लोग कह रहे हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन समाजवादी पार्टी साफ तौर पर कह रही है कि अभी बड़ी राजभर की पार्टी में बड़ी टूट होगी.

शशि प्रताप सिंह ने लगाए आरोप: पिछले 6 वर्षों में ओमप्रकाश राजभर की छवि कभी पलटी मार बयानों के लिए कभी सियासी अस्थिरता और कभी कथनी और करनी में अंतर वाले नेता के तौर भी पहचान बनी है. जिस तरीके से ओमप्रकाश राजभर एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में मुख्यमंत्री आवास पर हुए डिनर कार्यक्रम में पहुंचे. फिर उनके बेटों ने इससे इनकार किया वह भी इसकी एक बानगी भर है. हालांकि ओमप्रकाश राजभर ने डिनर में शामिल होकर समाजवादी पार्टी के साथ रिश्तों में तल्खी के संकेत भी दे दिये और 12 जुलाई यानी मंगलवार को वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गठबंधन तोड़ने जैसा कोई बड़ा एलान करने की तैयारी में जुटे थे.

प्रेस कॉफ्रेंस से पहले उनके पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शशी प्रताप सिंह ने अलग होने का एलान कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने ओमप्रकाश राजभर पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. शशि प्रताप सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर केवल अपने बेटे और पत्नी को आगे बढ़ाना चाहते हैं. वह देश के सबसे बड़े झूठे नेता हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसकती नज़र आ रही है. दरअसल, पार्टी के उपाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने ओमप्रकाश राजभर पर तमाम आरोप लगाते हुए सुभासपा में फूट का ऐलान किया. हालांकि अब सुभासपा के लोग कह रहे हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन समाजवादी पार्टी साफ तौर पर कह रही है कि अभी बड़ी राजभर की पार्टी में बड़ी टूट होगी.

शशि प्रताप सिंह ने लगाए आरोप: पिछले 6 वर्षों में ओमप्रकाश राजभर की छवि कभी पलटी मार बयानों के लिए कभी सियासी अस्थिरता और कभी कथनी और करनी में अंतर वाले नेता के तौर भी पहचान बनी है. जिस तरीके से ओमप्रकाश राजभर एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में मुख्यमंत्री आवास पर हुए डिनर कार्यक्रम में पहुंचे. फिर उनके बेटों ने इससे इनकार किया वह भी इसकी एक बानगी भर है. हालांकि ओमप्रकाश राजभर ने डिनर में शामिल होकर समाजवादी पार्टी के साथ रिश्तों में तल्खी के संकेत भी दे दिये और 12 जुलाई यानी मंगलवार को वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गठबंधन तोड़ने जैसा कोई बड़ा एलान करने की तैयारी में जुटे थे.

प्रेस कॉफ्रेंस से पहले उनके पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शशी प्रताप सिंह ने अलग होने का एलान कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने ओमप्रकाश राजभर पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. शशि प्रताप सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर केवल अपने बेटे और पत्नी को आगे बढ़ाना चाहते हैं. वह देश के सबसे बड़े झूठे नेता हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.