लखनऊ: देश में ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था में और सुधार लाने, सफर को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं. आरडीएसओ महानिदेशक संजीव भूटानी ने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का काम जल्द पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जाएगा.
शुक्रवार को लखनऊ में आरडीएसओ कार्यालय पर महानिदेशक संजीव भूटानी ने आरडीएसओ की उपलब्धियां और हाल ही में पूरी हुई परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि देशभर में ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था में और सुधार किया जा रहा है. मेक इन इंडिया के अंतर्गत देशभर में एक ही मानक पर काम किए जा रहे हैं. इसमें ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने पर काम किया जा रहा है. इससे देश के 75 जिलों में पहुंचने में पहले से कम समय लगेगा.
उन्होंने बताया कि सफर के घंटों को कम कर पर खास जोर दिया जा रहा है. इसके लिए रेलगाड़ियों की स्पीड को 130 किलोमीटर प्रति घंटा से 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने पर जोर दिया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की बोगियों को डिजाइन किया गया है. भारत सरकार की मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत रेलगाड़ियों को नयी डिज़ाइन से बनाया जा रहा है.
स्टेनलेस स्टील कार बॉडी, तेज एक्सेलरेशन, जीपीएस आधारित पीआईएस व एनपीएस, आग का पता लगाने वाली प्रणाली, भारी माल गाड़ियों को खींचने की क्षमता, खाना पकाने वाली पैंट्री कार के लिए विद्युत योजना, ट्रेन वैगन का विकास, कंटेनरों के नए डिजाइन की कई परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है या इन पर काम किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष जोर दिया गया है.
आरडीएसओ महानिदेशक संजीव भूटानी ने बताया कि भारतीय रेल ने पैसेंजर और जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. रेलगाड़ियों में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी. ट्रेन के टिकटों में 6% तक की कमी की जा रही है और जनरल बोगियों को एसी में बदलने पर काम हो रहा है. इससे गरीब तबके के लोग कम पैसे में एसी का सफर तय कर सकेंगे. यहां अपर महानिदेशक रमेश पिंजानी व आशीष अग्रवाल भी मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप