ETV Bharat / city

इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल का संसद में विरोध करेगी आपः संजय सिंह - Monsoon Session

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल (Electricity Amendment Bill 2021 ) के जरिए कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा कानून लेकर आ रही है, जिससे किसान हो या आम नागरिक सभी का बिल मनमाने ढंग से वसूलने की तैयारी की जा रही है. हम इसका विरोध करते हैं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 9:35 PM IST

लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत किए जाने वाले इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल (Electricity Amendment Bill 2021 ) का आम आदमी पार्टी संसद के अंदर और बाहर विरोध करने की तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और यूपी के प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को कहा कि इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल किसानों के साथ एक धोखा है. सरकार ने किसानों से ये बिल नहीं लाने का वादा किया था. सरकार इस बिल के जरिए पूरे देश की बिजली निजी कंपनियों को देकर बिजली के दाम महंगे करना चाहती है.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह

संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से सांसद संजय सिंह शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल संसद में प्रस्तुत किए जाने की तैयारी की जा रही है. इसे 27वें नंबर पर शामिल किया गया है. यह बिल अगर पास हो गया तो आम आदमी पर भारी बोझ पड़ेगा.

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार इस बिल के जरिए बिजली के संदर्भ में राज्य सरकारों के सभी अधिकार खत्म करना चाहते हैं. यह बिल देश के कुछ चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाया जा रहा है. इससे बिजली और भी महंगी होगी. उन्होंने कहा कि यह बिल ना तो आम जनता के हित में है और ना ही राज्य सरकारों के हित में है. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने इस बिल पर अपना विरोध जताया है. संसद में भी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी.


संजय सिंह ने कहा कि सरकार के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन आजादी के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन है. सरकार अभी भी किसान बिल वापस न लेने पर अड़ी हुई है. बैठक में देश में बढ़ती महंगाई का भी मुद्दा उठा. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर भी चर्चा हुई.

लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत किए जाने वाले इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल (Electricity Amendment Bill 2021 ) का आम आदमी पार्टी संसद के अंदर और बाहर विरोध करने की तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और यूपी के प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को कहा कि इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल किसानों के साथ एक धोखा है. सरकार ने किसानों से ये बिल नहीं लाने का वादा किया था. सरकार इस बिल के जरिए पूरे देश की बिजली निजी कंपनियों को देकर बिजली के दाम महंगे करना चाहती है.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह

संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से सांसद संजय सिंह शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल संसद में प्रस्तुत किए जाने की तैयारी की जा रही है. इसे 27वें नंबर पर शामिल किया गया है. यह बिल अगर पास हो गया तो आम आदमी पर भारी बोझ पड़ेगा.

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार इस बिल के जरिए बिजली के संदर्भ में राज्य सरकारों के सभी अधिकार खत्म करना चाहते हैं. यह बिल देश के कुछ चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाया जा रहा है. इससे बिजली और भी महंगी होगी. उन्होंने कहा कि यह बिल ना तो आम जनता के हित में है और ना ही राज्य सरकारों के हित में है. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने इस बिल पर अपना विरोध जताया है. संसद में भी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी.


संजय सिंह ने कहा कि सरकार के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन आजादी के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन है. सरकार अभी भी किसान बिल वापस न लेने पर अड़ी हुई है. बैठक में देश में बढ़ती महंगाई का भी मुद्दा उठा. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर भी चर्चा हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.