लखनऊः समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए, लखनऊ कैंट सीट और कानपुर नगर के गोविंद नगर सीट के लिए शुक्रवार को दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की.
समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में पिछले दिनों टिकट के दावेदारों को बुलाकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका इंटरव्यू लिया. जिलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बुलाकर उनकी राय भी जानने की कोशिश की. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने टिकट के दावेदारों से 20 जुलाई तक आवेदन मांगे थे उसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की गई.
पढ़ेंः-दूसरे दिन भी अखिलेश से मिले ओमप्रकाश राजभर, उपचुनाव में भी दावेदारी
लखनऊ कैंट सीट पर बसपा ने भी ब्राम्हण वर्ग का प्रत्याशी बनाया है. सपा ने भी ब्राह्मण प्रत्याशी पर ही दांव खेला है. इस सीट पर बीजेपी की प्रदेश सरकार में मंत्री रहीं रीता बहुगुणा जोशी विधायक रही हैं. वह कई बार इस सीट पर चुनाव जीत चुकी हैं. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुरेश तिवारी इस सीट पर चुनाव जीतते रहे हैं.
लखनऊ कैंट सीट से आशीष चतुर्वेदी
ऐसे में लखनऊ कैंट सीट को ब्राह्मणों की दावेदारी वाली सीट माना जाता है और अब बसपा सपा दोनों ने अपना ब्राह्मण कार्ड खेल कर भाजपा का खेल बिगाड़ने की कोशिश की है. सपा ने यहां से आशीष चतुर्वेदी को प्रत्याशी बना दिया है.