लखनऊ : विधानसभा में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुख्य सचेतक विधान मंडल सपा मनोज पांडेय ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों और ध्वस्त कानून व्यवस्था बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर सभी विधायक कल 14 से 18 सितंबर तक विधानसभा में धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तमाम मुद्दों को लेकर कल सपा के सभी विधायक 14 से लेकर 18 तारीख तक धरना देंगे. विधानसभा स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजाना धरना होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में भाजपा के द्वारा लगातार विपक्षी दल खास कर सपा के लोगों को परेशान करना, मुकदमे लिखवाना, चरित्र हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज किसान कम वर्षा की वजह से परेशान है, सूखा हो गया है. इस मामले की न तो जांच करवाई गई न किसी प्रकार कोई मदद की गई. अभी एक माह पूर्व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान साहब पर फर्जी मुकदमा लिखा गया. सरकार आजम खान को जान बूझ कर फंसा रही है.
उन्होंने कहा कि महंगाई किस कदर बढ़ गयी है दाल, आटा, सब्जी सब महंगी है. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. सरकार आकड़ों में खेल कर रही है. बेरोजगारी का आंकड़ा सबसे ज्यादा यूपी में है. देश में सबसे ज्यादा यूपी में बेरोजगारी है. बेटियों व महिलाओं के साथ घटनाओं में यूपी टॉप पर है. विधानसभा चुनाव (assembly elections) में घोषणा की गई थी कि जनता को फ्री बिजली मिलेगी, लेकिन फ्री देना तो छोड़ दो 54 प्रतिशत गलत बिजली का बिल भेजा जा रहा है. आज अस्पतालों के हालात खराब हैं.
उन्होंने कहा कि कहीं स्टेचर नहीं तो कहीं एम्बुलेस नहीं मिल रही है. तमाम तस्वीरें आती हैं कि लोग मरीज को कंधों में ले जाते देखे जा रहे हैं. अस्पतालों में आज जीवन रक्षक दवाओं का संकट है. पैरामेडिक स्टाफ की 50 फीसदी से ज्यादा की कमी हुई है. सपा सरकार के दौरान बड़ी संख्या में संस्थाओं द्वारा वेंटिलेटर व उपकरण दिए थे, लेकिन धूल खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा मांग करती है कि जातिगत जन गणना करवाई जाए.
यह भी पढ़ें : LDA पर एक्शन, आवास विकास की कॉलोनियों के अवैध निर्माण को देखने वाला कोई नहीं
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को विधानसभा के प्रथम पंक्ति पर बैठने की व्यवस्था करने की मांग को लेकर पत्र लिखा गया है. शिवपाल सिंह यादव वरिष्ठ विधायक हैं, इसलिए उन्हें अगली पंक्ति में बैठने की व्यवस्था की मांग की गई है. सपा की लॉबी और अखिलेश यादव से दूर करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. वह वरिष्ठ विधायक हैं, इस नाते और एक पार्टी के अध्यक्ष भी हैं, इसकी वजह से ही उन्हें प्रथम पंक्ति में बैठने की व्यवस्था की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव होगा अब भाजपा का सबसे बड़ा एजेंडा, पदाधिकारियों की बैठक से सीधा संदेश