लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मिली हार के बाद सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने समीक्षा बैठक की. इसमें राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गयी. पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर सुभापसा (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रेमचंद कश्यप प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. इस बैठक में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भगवा अब मस्जिदों तक पहुंच गया है.
लखनऊ में चारबाग के नजदीक रवींद्रालय में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक हुई. इसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी और नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए. बैठक में ओमप्रकाश राजभर को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.
डॉ. अरविंद राजभर को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई. सालिक यादव राष्ट्रीय संगठन मंत्री चुने गए.
वहीं प्रेमचंद्र कश्यप को नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. प्रदेश कार्यकारिणी में 42 लोगों को शामिल किया गया है. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रदेश प्रचार मंत्री तक के पदों पर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी. लखनऊ में ओमप्रकाश राजभर ने सुप्रीम कोर्ट के लखीमपुर कांड के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की जमानत खारिज किए जाने के फैसले का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मेरा भी चालान काटा जाए: परिवहन मंत्री
उन्होंने कहा है कि अब पीड़ित किसानों के परिजनों को न्याय मिलेगा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी में जरा भी नैतिकता हो, तो अपने पद से इस्तीफा दें. जब तक मंत्री रहेंगे तब तक न्याय प्रभावित होता रहेगा. आठ लोगों की हत्या मामले में जमानत मिलना अन्याय है. किसानों को तभी न्याय मिलेगा, जब दोषी को सज़ा मिलेगी.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा संविधान को नहीं मानती है. किस कोर्ट या किस सक्षम अधिकारी के आदेश पर बुलडोजर चल रहा है. महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए सरकार बुलडोजर को आगे कर रही है. भगवा अब मस्जिदों तक पहुंच गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप