ETV Bharat / city

बाबरी विध्वंस मामला: पेशी के लिए CBI की स्पेशल कोर्ट पहुंचीं साध्वी ऋतम्भरा - bjp leader vinay katiyar

बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी के लिए साध्वी ऋतंभरा पहुंचीं हैं. जहां उनसे सीबीआई सवाल-जवाब करेगी. दरअसल, पिछले कई दिनों से सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सुनवाई चल रही है. इसी को लेकर साध्वी ऋतम्भरा सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पहुंचीं हैं.

पेशी के लिए जाती साध्वी ऋतम्भरा.
पेशी के लिए जाती साध्वी ऋतम्भरा.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 2:17 PM IST

लखनऊ: अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में सोमवार को साध्वी ऋतंभरा पेशी के लिए पहुंची हैं, जहां सीबीआई उनसे सवाल-जवाब करेगी. बता दें, कि पिछले कई दिनों से लगातार सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सुनवाई चल रही है. जिसमें अभी तक बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार सहित कई अभियुक्तों की पेशी हो चुकी है, जहां सीबीआई के जज सुरेंद्र यादव की उपस्थिति में सीबीआई की तरफ से सीआरपीसी की धारा 313 के अंतर्गत सवाल पूछे जा चुके हैं.

पेशी के लिए पहुंचीं साध्वी ऋतम्भरा.

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में साध्वी ऋतंभरा सहित अन्य अभियुक्तों की तरफ से पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता केके मिश्रा ईटीवी भारत को बताया कि सोमवार को साध्वी ऋतंभरा पेशी के लिए कोर्ट पहुंची हैं. इस दौरान उनसे सीआरपीसी की धारा 313 के अंतर्गत एक हजार से अधिक सवाल सीबीआई की तरफ से पूछे जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार सहित करीब एक दर्जन अभियुक्तों से सवाल जवाब किए जा चुके हैं. अभी इस पूरे मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी नेता उमा भारती और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सहित कई अन्य आरोपियों की अभी पेशी होनी बाकी है.

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की पेशी होनी है. इसके बाद धीरे-धीरे करके बचे हुए अन्य अभियुक्तों की कोर्ट में पेशी होगी.

इसे भी पढे़ं- यूपी बोर्ड: 8 लाख विद्यार्थी हिंदी में फेल

लखनऊ: अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में सोमवार को साध्वी ऋतंभरा पेशी के लिए पहुंची हैं, जहां सीबीआई उनसे सवाल-जवाब करेगी. बता दें, कि पिछले कई दिनों से लगातार सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सुनवाई चल रही है. जिसमें अभी तक बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार सहित कई अभियुक्तों की पेशी हो चुकी है, जहां सीबीआई के जज सुरेंद्र यादव की उपस्थिति में सीबीआई की तरफ से सीआरपीसी की धारा 313 के अंतर्गत सवाल पूछे जा चुके हैं.

पेशी के लिए पहुंचीं साध्वी ऋतम्भरा.

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में साध्वी ऋतंभरा सहित अन्य अभियुक्तों की तरफ से पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता केके मिश्रा ईटीवी भारत को बताया कि सोमवार को साध्वी ऋतंभरा पेशी के लिए कोर्ट पहुंची हैं. इस दौरान उनसे सीआरपीसी की धारा 313 के अंतर्गत एक हजार से अधिक सवाल सीबीआई की तरफ से पूछे जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार सहित करीब एक दर्जन अभियुक्तों से सवाल जवाब किए जा चुके हैं. अभी इस पूरे मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी नेता उमा भारती और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सहित कई अन्य आरोपियों की अभी पेशी होनी बाकी है.

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की पेशी होनी है. इसके बाद धीरे-धीरे करके बचे हुए अन्य अभियुक्तों की कोर्ट में पेशी होगी.

इसे भी पढे़ं- यूपी बोर्ड: 8 लाख विद्यार्थी हिंदी में फेल

Last Updated : Jun 29, 2020, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.