ETV Bharat / city

लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बढ़ायी गयी आरटीपीसीआर सैंपलिंग - यूपी में कोरोना

लखनऊ में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. शहर के 43 इलाकों को रेड जोन घोषित किया गया है. इन इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है.

etv bharat
लखनऊ में कोरोना
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 9:00 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. लखनऊ के 43 इलाकों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि शहर के सभी अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जा रही है. पीजीआई, केजीएमयू और लोहिया में रोज 500 लोगों से अधिक की सैंपलिंग हो रही है. पिछले 24 घंटे में शहर के चिनहट में 277, अलीगंज में 241, आलमबाग में 228, इंदिरा नगर में 202, सरोजिनी नगर में 218, एनके रोड में 111, टूडियागंज में 110 कोरोना मरीज मिले हैं.


सिविल अस्पताल में बीते रविवार को 270 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 120 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं सोमवार को 250 आरटीपीसीआर के लिए सैंपल लिए गए हैं. इसकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी. बलरामपुर अस्पताल में रविवार को 254 आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए. इसमें से 119 आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं सोमवार को 316 आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए.

इसकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी. केजीएमयू में बीते रविवार को 1,348 सैंपलिंग हुई. इसमें से 462 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं सोमवार को 2,013 आरटीपीसीआर सैंपल की जांच हुई और लोहिया अस्पताल में रविवार को 1,024 आरटीपीसीआर जांच हुई थीं. इनमें 553 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं सोमवार को 842 आरटीपीसीआर सैंपल भेजे गए हैं.


टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि लखनऊ में कोरोना के जो भी मामले आ रहे हैं. उन पर नजर रखी जा रही है. रोजाना दो हजार से अधिक लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही हैं. राजधानी में 229 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने उन्नाव से आई महिला ने की आत्मदाह की कोशिश


प्रदेश में अब तक एक अरब 62 करोड़ 77 लाख 4 हजार 131 लोगों ने टीकाकरण हुआ है. अब तक 93 करोड़ 17 लाख 22 हजार 316 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है. जबकि 68 करोड़ 76 लाख 19 हजार 298 लोगों ने टीकाकरण की दूसरी डोज प्राप्त कर ली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. लखनऊ के 43 इलाकों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि शहर के सभी अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जा रही है. पीजीआई, केजीएमयू और लोहिया में रोज 500 लोगों से अधिक की सैंपलिंग हो रही है. पिछले 24 घंटे में शहर के चिनहट में 277, अलीगंज में 241, आलमबाग में 228, इंदिरा नगर में 202, सरोजिनी नगर में 218, एनके रोड में 111, टूडियागंज में 110 कोरोना मरीज मिले हैं.


सिविल अस्पताल में बीते रविवार को 270 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 120 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं सोमवार को 250 आरटीपीसीआर के लिए सैंपल लिए गए हैं. इसकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी. बलरामपुर अस्पताल में रविवार को 254 आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए. इसमें से 119 आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं सोमवार को 316 आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए.

इसकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी. केजीएमयू में बीते रविवार को 1,348 सैंपलिंग हुई. इसमें से 462 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं सोमवार को 2,013 आरटीपीसीआर सैंपल की जांच हुई और लोहिया अस्पताल में रविवार को 1,024 आरटीपीसीआर जांच हुई थीं. इनमें 553 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं सोमवार को 842 आरटीपीसीआर सैंपल भेजे गए हैं.


टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि लखनऊ में कोरोना के जो भी मामले आ रहे हैं. उन पर नजर रखी जा रही है. रोजाना दो हजार से अधिक लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही हैं. राजधानी में 229 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने उन्नाव से आई महिला ने की आत्मदाह की कोशिश


प्रदेश में अब तक एक अरब 62 करोड़ 77 लाख 4 हजार 131 लोगों ने टीकाकरण हुआ है. अब तक 93 करोड़ 17 लाख 22 हजार 316 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है. जबकि 68 करोड़ 76 लाख 19 हजार 298 लोगों ने टीकाकरण की दूसरी डोज प्राप्त कर ली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.