लखनऊ. प्रदेश भर में दो दिन तक चली पीईटी परीक्षा (PET Exam) से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को बड़ा फायदा हुआ है. इन दो दिनों में परिवहन निगम ने तकरीबन 10 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है. लखनऊ रीजन को भी पीईटी परीक्षार्थियों की बस यात्रा से काफी लाभ हुआ है.
पीईटी (PET Exam) के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के साथ ही वापस उनकी मंजिल तक पहुंचाने में रोडवेज बसें काफी सहायक साबित हुई हैं. यात्रियों को बसों से यात्रा करने में जहां काफी सहूलियत मिली वहीं रोडवेज को इन दो दिनों में बड़ा राजस्व प्राप्त हुआ. आम दिनों में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की कमाई तकरीबन आठ से नौ करोड़ रुपये होती है. वहीं पहले दिन पीईटी परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की उमड़ी भीड़ के चलते दो करोड़ रुपये का ज्यादा फायदा हुआ. वहीं दूसरे दिन पहले दिन की अपेक्षा छह करोड़ रुपये ज्यादा रोडवेज के खाते में पहुंचे. दूसरे दिन आठ करोड़ रुपए ज्यादा की कमाई हुई.
परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह के अनुसार आठ हजार से ज्यादा बसें इन दो दिनों में रोडवेज (Roadways) ने संचालित कराईं, जिससे परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में काफी राहत मिली. किराए के रूप में परिवहन निगम को भी काफी लाभ हुआ है. प्रदेश भर से जो आंकड़े आए हैं उनमें तकरीबन आठ से 10 करोड़ रुपये का लाभ परिवहन निगम को हुआ है.
यह भी पढ़ें : कड़ी निगरानी के बीच हुई पीईटी परीक्षा, जानिए परीक्षार्थी क्या बोले