लखनऊ : मुख्यालय और मंडलीय वाणिज्य अधिकारियों ने विभिन्न रेल खंडों और स्टेशनों के साथ ही ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान जून माह में आयोजित किया. यह अभियान पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय मिश्रा के निर्देश पर शुरू किया गया था. वाणिज्य अधिकारियों के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के सहयोग से ब्रान्च लाइनों में औचक टिकट जांच की गई. इस दौरान सवा दो लाख से ज्यादा यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए. वहीं रेलवे ने 17 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूला.
जांच अभियान में 2,40,251 यात्रियों को बिना टिकट, अनियमित टिकट या बिना बुक सामान के साथ पकड़ा गया. इन यात्रियों से 17,84,37,863 रुपए के रेल राजस्व की वसूली की गई. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय एवं मंडलों में वाणिज्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने सात रेड अभियान आयोजित किये. जिनमें बिना टिकट या अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा कर रहे 209 व्यक्तियों को पकड़कर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इनसे 1,55,410 रुपए रेल राजस्व की वसूली की गई. तय जुर्माना न भरे जाने के कारण एक व्यक्ति को जेल भेजा गया.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वाणिज्य विभाग की तरफ से पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर, तीनों मंडलों, गाड़ियों पर औचक टिकट जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे. असुविधा से बचने के लिए यात्री निर्धारित और नियमित टिकट लेकर यात्रा करें. निर्धारित वजन या माप से बड़े सामान की बुकिंग कराकर यात्रा करें.
ये भी पढ़ें : जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गिनाई 100 दिन की उपलब्धियां
अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ जांच अभियान : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम ने अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ औचक जांच की. इस दौरान लखनऊ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13009 दून एक्सप्रेस में एक वेंडर को अनाधिकृत रूप से किसी अन्य ब्रांड का पानी बेचते हुए पकड़ा गया. उसके पास से पांच पेटी पानी बरामद किया गया. वहीं टिकट चेकिंग और कैटरिंग टीम के संयुक्त अभियान में चार अनधिकृत वेंडरों को खाद्य सामग्री बेचते हुए पाया गया. इन सभी अनधिकृत वेंडरों के पास से किसी भी प्रकार का कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं मिला. पांचों वेंडरों को पकड़कर कार्रवाई के लिए आरपीएफ को सौंप दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप