लखनऊ. आगामी त्यौहारों के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ और आरक्षित विशेष रेलगाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (Northern Railway Lucknow Division) की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि आरक्षित विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सफर में सहूलियत मिलेगी.
गाड़ी संख्या 04004 दिल्ली–दरभंगा जं आरक्षित विशेष रेलगाड़ी (दो फेरे) 22 और 28 को दोपहर 14:20 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 15:45 बजे दरभंगा जं पहुंचेगी. वापसी में 04003 दरभंगा जं.–दिल्ली आरक्षित विशेष रेलगाड़ी (दो फेरे) 23 व 29 अक्तूबर को शाम 18.20 बजे दरभंगा जं से प्रस्थान कर अगले दिन शाम 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस गाड़ी में दो वातानुकूलित 3 टीयर, 16 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और चार सामान्य श्रेणी (द्वितीय) व दो एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे.
गाड़ी संख्या 04006 दिल्ली–दरभंगा जं आरक्षित विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) को दोपहर 14:20 बजे दिल्ली से प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 15:45 बजे दरभंगा जं पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04005 दरभंगा जं– दिल्ली आरक्षित विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 24 को शाम 18.20 बजे दरभंगा जं से प्रस्थान कर अगले दिन सायं 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस गाड़ी में दो वातानुकूलित 3-टीयर, 16 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी व चार सामान्य श्रेणी (द्वितीय) व दो एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे.
ट्रेन 04096 नई दिल्ली–आजमगढ़ आरक्षित विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 22 अक्टूबर को मध्य रात्रि 00:05 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करके उसी दिन शाम छह बजे आजमगढ़ पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04095 आजमगढ़–नई दिल्ली आरक्षित विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 22 अक्टूबर को रात नौ बजे आजमगढ़ से प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस गाड़ी में दो वातानुकूलित 3-टीयर, 16 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और चार सामान्य श्रेणी (द्वितीय) व दो एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे.
ट्रेन संख्या 04054 आनंद विहार टर्मिनस–मुजफ्फरपुर जं आरक्षित विशेष रेलगाड़ी (दो फेरे) 22 और 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10:25 बजे मुजफ्फरपुर जं. पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04053 मुजफ्फरपुर जं.–आनंद विहार आरक्षित विशेष रेलगाड़ी (दो फेरे) 23 और 29 को दोपहर एक बजे मुजफ्फरपुर जं. से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. एक वातानुकूलित 3-टीयर, 18 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और तीन सामान्य श्रेणी (द्वितीय) व दो एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे.
ट्रेन संख्या 04082/04081 आनंद विहार टर्मिनस–मुजफ्फरपुर जं.–आनंद विहार टर्मिनस आरक्षित विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:25 बजे मुजफ्फरपुर जं. पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04081 मुजफ्फरपुर जं.–आनंद विहार आरक्षित विशेष रेलगाड़ी (एक फेरा) 28 अक्टूबर को दोपहर एक बजे मुजफ्फरपुर जं. से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. एक वातानुकूलित 3-टीयर, 18 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और तीन सामान्य श्रेणी (द्वितीय) व दो एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव की तैयारी तेज, अक्टूबर तक चुनाव आयोग ने मांगा कर्मचारियों का ब्यौरा