ETV Bharat / city

लखनऊ: गांव में अजगर निकलने से मचा हड़कंप

राजधानी लखनऊ के पारा सरोसा गांव में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 100 को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम को बुलाकर अजगर को पकड़वाया.

पारा सरोसा गांव में निकला अजगर.
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 7:31 AM IST

लखनऊ: जिले के पारा सरोसा गांव के बाहर बाग से खेत की ओर जा रहे अजगर को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. शनिवार शाम को गांव निवासी रामचंद्र बाग से खेत की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने लगभग छह फीट लंबे अजगर को देखा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी डायल 100 पुलिस को दी.

पारा सरोसा गांव में निकला अजगर.

इसे भी पढ़ेंः- बस्ती: जिला जेल में सांपों का कहर, सर्प दंश से एक कैदी की मौत

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अजगर की जानकारी वन विभाग दुबग्गा को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर डिप्टी रेंजर लाईक अहमद और वनरक्षक दीपक कनौजिया पहुंचे. वन विभाग के अधिकारियों ने पहले तो अजगर के पास से भीड़ को हटाया. अजगर को पकड़ने के बाद दुबग्गा एलआईटी के जंगल में छोड़ दिया. वनरक्षक दीपक कनौजिया ने बताया कि अजगर छह फीट लंबा और उसका वजन लगभग 20 किलो था.

लखनऊ: जिले के पारा सरोसा गांव के बाहर बाग से खेत की ओर जा रहे अजगर को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. शनिवार शाम को गांव निवासी रामचंद्र बाग से खेत की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने लगभग छह फीट लंबे अजगर को देखा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी डायल 100 पुलिस को दी.

पारा सरोसा गांव में निकला अजगर.

इसे भी पढ़ेंः- बस्ती: जिला जेल में सांपों का कहर, सर्प दंश से एक कैदी की मौत

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अजगर की जानकारी वन विभाग दुबग्गा को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर डिप्टी रेंजर लाईक अहमद और वनरक्षक दीपक कनौजिया पहुंचे. वन विभाग के अधिकारियों ने पहले तो अजगर के पास से भीड़ को हटाया. अजगर को पकड़ने के बाद दुबग्गा एलआईटी के जंगल में छोड़ दिया. वनरक्षक दीपक कनौजिया ने बताया कि अजगर छह फीट लंबा और उसका वजन लगभग 20 किलो था.

Intro:Up_luc_01_ajgar in para_vis_up10069

इस स्लग से खबर मोजो से भेजी गई है।Body:Up_luc_01_ajgar in para_vis_up10069

इस स्लग से खबर मोजो से भेजी गई है।Conclusion:राहुल श्रीवास्तव, लखनऊ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.