लखनऊ: जिले के पारा सरोसा गांव के बाहर बाग से खेत की ओर जा रहे अजगर को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. शनिवार शाम को गांव निवासी रामचंद्र बाग से खेत की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने लगभग छह फीट लंबे अजगर को देखा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी डायल 100 पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ेंः- बस्ती: जिला जेल में सांपों का कहर, सर्प दंश से एक कैदी की मौत
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अजगर की जानकारी वन विभाग दुबग्गा को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर डिप्टी रेंजर लाईक अहमद और वनरक्षक दीपक कनौजिया पहुंचे. वन विभाग के अधिकारियों ने पहले तो अजगर के पास से भीड़ को हटाया. अजगर को पकड़ने के बाद दुबग्गा एलआईटी के जंगल में छोड़ दिया. वनरक्षक दीपक कनौजिया ने बताया कि अजगर छह फीट लंबा और उसका वजन लगभग 20 किलो था.