लखनऊ: 32वें हुनर हाट के छठे दिन मशहूर पंजाबी सिंगर दिलबाग सिंह ने अपने गीतों से कार्यक्रम में समा बांध दिया और वहां मौजूद दर्शकों को अपने गीतों से झूमने को मजबूर कर दिया. राजधानी लखनऊ की वृंदावन योजना के अवध शिल्पग्राम में 12 नवंबर से शुरू होकर 21 नवंबर तक चलने वाले 32वें हुनर हाट के माध्यम से देश भर के हुनर को सम्मानित किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए नारा दिया था. लखनऊ हुनर हाट के माध्यम से भारत के हैंडीक्राफ्ट को पूरी दुनिया में प्रसिद्धि मिल रही है. वहीं बुधवार को हुनर हाट के छठे दिन मशहूर पंजाबी सिंगर दिलबाग सिंह ने अपने गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. दिलबाग सिंह ने अपने मशहूर गीतों अर्बन छोरी, भांगड़े दा शौक, लंदन लाहौर जैसे गीत पेश किये और लोगों को उन पर थिरकने पर मजबूर कर दिया. दिलबाग सिंह के गीतों पर दर्शकों जमकर नाचते नजर आए.
लखनऊ में हुनर हाट वोकल फॉर लोकल की थीम पर अवध शिल्प ग्राम में हो रहा है. इस बार हुनर हाट में 200 से अधिक स्टॉल लगे हैं, जो अलग-अलग शहर से आये लोगों ने लगाए हैं. छोटे कारीगरों और शिल्पकारों को हुनर हाट में मंच दिया गया है ताकि वो अपने कला दिखाने के साथ-साथ अपने काम को आगे बढ़ा सके. हुनर हाट में कलाकारों को मंच देने के साथ हस्तशिल्प कामगारों को रोजगार देने का काम भी किया है. शिल्पकारों और कामगारों की अच्छी कमाई हो सके, इसलिए हुनर हाट का आयोजन किया जाता है.
हुनर हाट के माध्यम से कई ट्रेडर्स कामगारों के संपर्क में आ रहे हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यहां के प्रोडक्ट्स को पहचान मिलेगी. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि हमारी सरकार देश में लोगों को रोजगार देने का काम कर रही है. हुनर हाट इसका जीता जागता उदाहरण है. इससे गांव कस्बे के लोगों को काम के साथ उनका कौशल बढ़ाने का मंच मिलता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप