ETV Bharat / city

लखनऊ: बोर्ड ऑफ स्टडीज के मनोविज्ञान विभाग को मिली 'पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन काउंसिलिंग' की मंजूरी

लखनऊ विश्वविद्यालय ने बोर्ड ऑफ स्टडीज, मनोविज्ञान विभाग को "पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन काउंसिलिंग (सेल्फ फाइनेंसिग मोड)" की मंजूरी दे दी है. लखनऊ विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग डॉ. अर्चना शुक्ल के अनुसार पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रभावी परामर्श और मार्गदर्शन के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करना है.

etv bharat
बोर्ड ऑफ स्टडीज के मनोविज्ञान विभाग को मिली 'पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन काउंसिलिंग' की मंजूरी
author img

By

Published : May 27, 2022, 5:39 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बोर्ड ऑफ स्टडीज, मनोविज्ञान विभाग को "पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन काउंसिलिंग (सेल्फ फाइनेंसिग मोड)" की मंजूरी दे दी है. लखनऊ विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग डॉ. अर्चना शुक्ला के अनुसार पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रभावी परामर्श और मार्गदर्शन के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करना, कौशल विकसित करना और उपयुक्त व्यक्तित्व, दृष्टिकोण, प्रेरणा और व्यवहार पैटर्न बनाना है.

यह उन्हें समग्र दृष्टिकोण में मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं के बारे में अधिक जानने और इसके लिए परामर्श प्रदान करने में मदद करेगा. बताए गए पाठ्यक्रम के लिए पात्रता सामाजिक कार्य, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, बाल विकास, सामुदायिक संसाधन प्रबंधन, विकास संचार विस्तार, नर्सिंग, शिक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त स्नातक की डिग्री है. यह पाठ्यक्रम उन्हें अस्पतालों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों में परामर्शदाता बनने और विभिन्न अन्य सेटिंग्स में परामर्श का अभ्यास करने में भी सक्षम बनाएगा.

योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन फ़ैकल्टी ने मनाया स्थापना दिवस : लखनऊ विश्वविद्यालय के फ़ैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन की स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को द्वितीय परिसर में उल्लास पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आलोक कुमार राय कुलपति ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसी दिन से आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2022 के क्रम में 28 मई 2022 से 21 जून, 2022 तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया गया.

प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि योग एक समग्र विकास का विषय है. वर्तमान में मन की शांति और स्वास्थ्य उपलब्धि का साधन है. इस फैकल्टी की स्थापना इन्ही उद्देश्यों को लेकर की गई है. कुलपति ने इस मौके पर योग फैकल्टी में स्थापित मानव रचना विज्ञान की प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया गया.

इसे भी पढ़े-वर्ल्ड रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय ने पाया अग्रणी स्थान

प्रो. इंचार्ज नवीन खरे ने बताया कि फैकल्टी में उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति के आधार पर शिक्षा प्रदान किया जाता है. प्रतिदिन योग का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाता है. फैकल्टी के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय की योग फ़ैकल्टी देश की प्रथम योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा की फैकल्टी हैं. फैकल्टी में सफलता पूर्वक स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स सफलता पूर्वक संचालित किए जा रहे हैं.

डॉ. यादव ने कहा कि एनाटॉमी लैब बन जाने से अब योग के विद्यार्थी भी शरीर संरचना के बारे में जान पाएंगे क्योंकि प्रत्येक आसन और प्राणायाम, ध्यान का प्रभाव सर्वप्रथम शरीर पर ही पड़ता है. इस लैब के माध्यम से पड़ने वाले प्रभाव का भली भांति आकलन किया जा सकता है. समारोह की अध्यक्षता डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पूर्व निदेशक, पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट, दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली ने किया. उन्होंने योग को जीवन शैली में अपनाने के लिए बताया. द्वितीय परिसर के निदेशक डॉ. बीडी सिंह, प्रोफेसर सीपी सिंह डीन लॉ, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ.पुष्पेंद्र त्रिपाठी, डॉ. उमेश कुमार शुक्ल, डॉ. सत्येंद्र कुमार मिश्र तथा फ़ैकल्टी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बोर्ड ऑफ स्टडीज, मनोविज्ञान विभाग को "पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन काउंसिलिंग (सेल्फ फाइनेंसिग मोड)" की मंजूरी दे दी है. लखनऊ विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग डॉ. अर्चना शुक्ला के अनुसार पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रभावी परामर्श और मार्गदर्शन के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करना, कौशल विकसित करना और उपयुक्त व्यक्तित्व, दृष्टिकोण, प्रेरणा और व्यवहार पैटर्न बनाना है.

यह उन्हें समग्र दृष्टिकोण में मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं के बारे में अधिक जानने और इसके लिए परामर्श प्रदान करने में मदद करेगा. बताए गए पाठ्यक्रम के लिए पात्रता सामाजिक कार्य, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, बाल विकास, सामुदायिक संसाधन प्रबंधन, विकास संचार विस्तार, नर्सिंग, शिक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त स्नातक की डिग्री है. यह पाठ्यक्रम उन्हें अस्पतालों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों में परामर्शदाता बनने और विभिन्न अन्य सेटिंग्स में परामर्श का अभ्यास करने में भी सक्षम बनाएगा.

योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन फ़ैकल्टी ने मनाया स्थापना दिवस : लखनऊ विश्वविद्यालय के फ़ैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन की स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को द्वितीय परिसर में उल्लास पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आलोक कुमार राय कुलपति ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसी दिन से आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2022 के क्रम में 28 मई 2022 से 21 जून, 2022 तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया गया.

प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि योग एक समग्र विकास का विषय है. वर्तमान में मन की शांति और स्वास्थ्य उपलब्धि का साधन है. इस फैकल्टी की स्थापना इन्ही उद्देश्यों को लेकर की गई है. कुलपति ने इस मौके पर योग फैकल्टी में स्थापित मानव रचना विज्ञान की प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया गया.

इसे भी पढ़े-वर्ल्ड रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय ने पाया अग्रणी स्थान

प्रो. इंचार्ज नवीन खरे ने बताया कि फैकल्टी में उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति के आधार पर शिक्षा प्रदान किया जाता है. प्रतिदिन योग का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाता है. फैकल्टी के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय की योग फ़ैकल्टी देश की प्रथम योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा की फैकल्टी हैं. फैकल्टी में सफलता पूर्वक स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स सफलता पूर्वक संचालित किए जा रहे हैं.

डॉ. यादव ने कहा कि एनाटॉमी लैब बन जाने से अब योग के विद्यार्थी भी शरीर संरचना के बारे में जान पाएंगे क्योंकि प्रत्येक आसन और प्राणायाम, ध्यान का प्रभाव सर्वप्रथम शरीर पर ही पड़ता है. इस लैब के माध्यम से पड़ने वाले प्रभाव का भली भांति आकलन किया जा सकता है. समारोह की अध्यक्षता डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पूर्व निदेशक, पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट, दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली ने किया. उन्होंने योग को जीवन शैली में अपनाने के लिए बताया. द्वितीय परिसर के निदेशक डॉ. बीडी सिंह, प्रोफेसर सीपी सिंह डीन लॉ, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ.पुष्पेंद्र त्रिपाठी, डॉ. उमेश कुमार शुक्ल, डॉ. सत्येंद्र कुमार मिश्र तथा फ़ैकल्टी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.