ETV Bharat / city

ICSE 10th Result 2022:  मेधावी छात्रा ने अच्छे नंबर लाने के लिए बताया सफलता का ये मंत्र - आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट

लोरेटो कन्वेंट कॉलेज की दसवीं की छात्रा प्रनवी सिंह ने बताए परीक्षा में सफलता के मंत्र...

etv bharat
छात्रा ने बताया सफलता का मंत्र
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 10:43 PM IST

लखनऊ: लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज की दसवीं की छात्रा प्रनवी सिंह ने आईसीएसई की परीक्षा में 94. 4 % अंक हासिल किए हैं. वह मूल रूप से त्रिवेणी नगर की रहने वाली हैं. अच्छे परिणाम आने के बाद घर में खुशी का माहौल है. प्रनवी बतातीं हैं कि अच्छे नंबरों के पीछे घर के लोगों का अहम योगदान है, जिनकी मदद से ही यह सब कुछ संभव हो पाया है. वहीं, उन्होंने टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई की, जिससे अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं.

छात्रा ने बताया सफलता का मंत्र.
छात्रा ने बताया कि छुट्टियों के दौरान हिस्ट्री और सिविक्स की तैयारी पूरी कर ली थी. इससे अन्य सब्जेक्ट पर ध्यान दिया जा सके. स्कूल एग्जाम में मैथ में कम नंबर आए थे. इसके लिए मैथ की ट्यूशन लगाई. इसके बाद मैथ में इंटरेस्ट आने लगा. इसी के साथ मैने मैथ पर दूसरे विषयों से ज्यादा फोकस किया. इस कारण मेरे अच्छे अंक नंबर आए. इंग्लिश विषय में 97 मार्क्स और हिस्ट्री व सिविक्स में 97 अंक है.छात्रा ने आगे बताया कि पढ़ाई के दौरान हमने टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई की थी और समय का ध्यान रखा. जिससे हर सब्जेक्ट पर फोकस किया जा सके. पढ़ाई के दौरान कॉलेज के बताए हुए अध्यापकों के नोट्स और लेक्चर पर खास ध्यान दिया. समय-समय पर पूरी कोर्स का रिवीजन किया.

यह भी पढ़ें:ICSE 10th Result 2022: चार National Toppers में तीन यूपी के, जानिए कितने अंक मिले


छात्रा ने अपनी सफलता और अच्छे नंबरों का श्रेय अपनी मां को दिया. सोने-जागने में मेरी मां ने खास ध्यान रखा. जब भी मैं समय पर जाग नहीं पाती थी, तो वह जगाती और पढ़ने के लिए कहतीं थीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज की दसवीं की छात्रा प्रनवी सिंह ने आईसीएसई की परीक्षा में 94. 4 % अंक हासिल किए हैं. वह मूल रूप से त्रिवेणी नगर की रहने वाली हैं. अच्छे परिणाम आने के बाद घर में खुशी का माहौल है. प्रनवी बतातीं हैं कि अच्छे नंबरों के पीछे घर के लोगों का अहम योगदान है, जिनकी मदद से ही यह सब कुछ संभव हो पाया है. वहीं, उन्होंने टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई की, जिससे अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं.

छात्रा ने बताया सफलता का मंत्र.
छात्रा ने बताया कि छुट्टियों के दौरान हिस्ट्री और सिविक्स की तैयारी पूरी कर ली थी. इससे अन्य सब्जेक्ट पर ध्यान दिया जा सके. स्कूल एग्जाम में मैथ में कम नंबर आए थे. इसके लिए मैथ की ट्यूशन लगाई. इसके बाद मैथ में इंटरेस्ट आने लगा. इसी के साथ मैने मैथ पर दूसरे विषयों से ज्यादा फोकस किया. इस कारण मेरे अच्छे अंक नंबर आए. इंग्लिश विषय में 97 मार्क्स और हिस्ट्री व सिविक्स में 97 अंक है.छात्रा ने आगे बताया कि पढ़ाई के दौरान हमने टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई की थी और समय का ध्यान रखा. जिससे हर सब्जेक्ट पर फोकस किया जा सके. पढ़ाई के दौरान कॉलेज के बताए हुए अध्यापकों के नोट्स और लेक्चर पर खास ध्यान दिया. समय-समय पर पूरी कोर्स का रिवीजन किया.

यह भी पढ़ें:ICSE 10th Result 2022: चार National Toppers में तीन यूपी के, जानिए कितने अंक मिले


छात्रा ने अपनी सफलता और अच्छे नंबरों का श्रेय अपनी मां को दिया. सोने-जागने में मेरी मां ने खास ध्यान रखा. जब भी मैं समय पर जाग नहीं पाती थी, तो वह जगाती और पढ़ने के लिए कहतीं थीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.