लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र (2022-23) के डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर सूचना जारी कर दी है. इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश (Lucknow University Diploma Courses Admission) की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत 28 अप्रैल से विश्वविद्यालय के छात्र डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा प्रोफिसिएंसी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल को शुरू होगी. आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने और संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-आजम खान को रिझाने में लगे प्रसपा और कांग्रेस, जानिए अखिलेश से वो क्यों हैं खफा
वहीं विश्वविद्यालय ने डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा,सर्टिफिकेट तथा प्रोफिसिएंसी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन फार्म का शुल्क सामान्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए एक हजार और अनुसूचित जाति जनजाति और दिव्यांग के लिए 500 रुपये तय किया है. आवेदन की तारीख लखनऊ विश्वविद्यालय ने 28 जून तय की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप