ETV Bharat / city

चुनावों के लिए आयोग की तैयारी, इन वोटरों को मिलेगी सरकारी गाड़ी

लोकसभा चुनावों में इस बार दिव्यांगों को चुनाव आयोग अपने वाहनों से मतदान केंद्र तक पहुंचाएगा. पोलिंग बूथ पर दिव्यांग को व्हीलचेयर की सुविधा मिलेगी और मतदान के तुरंत बाद उन्हें फिर से आयोग की गाड़ियां घर तक छोड़ेंगी. बूथ पर विशेष रूप से दिव्यांग मित्र तैनात किए जाएंगे.

डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में इस बार दिव्यांगों को चुनाव आयोग अपने वाहनों से मतदान केंद्र तक पहुंचाएगा.
author img

By

Published : May 2, 2019, 10:22 AM IST

लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लखनऊ जिला प्रशासन तमाम दावे पेश कर रहा है. लखनऊ जिलाधिकारी का कहना है कि इस बार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. आचार संहिता लगने के बाद आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बड़ी कार्यवाही भी की गई है. लखनऊ की 2 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है.

ऐसे में ईटीवी भारत ने चुनाव से जुड़े हुए तमाम पहलुओं पर लखनऊ डीएम/ जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा से बातचीत की.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि संसदीय चुनाव में आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने और किसी भी वोटर को मतदान से वंचित न रहने देने के लिए पूरी रणनीति बनाई है. नेत्रहीन मतदताओं के लिए ईवीएम पर ब्रेल साइनेज की व्यवस्था होगी. इससे पहले ईवीएम पर मैन्युअल स्टीकर लगाए जाते थे. हमारी कोशिश है कि पिछले दिनों में हमने दिव्यांगों के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, उससे बेहतर सुविधाएं इस बार राजधानी लखनऊ के दिव्यांगों को मतदान बूथों पर उपलब्ध कराई जा सके.

चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी, दिव्यांगों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं: कौशल राज शर्मा

उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले के सभी दिव्यांग मतदाताओं की पहचान की जा चुकी है. लगभग 30,800 से अधिक मतदाता चिन्हित किए जा चुके हैं. हर दिव्यांगों के लिए दिव्यांग सहायक लगाए जाएंगे जो मतदान में उनकी मदद करेंगे. इसके साथ ही परिवहन के साधन भी उनको उपलब्ध कराए जाएंगे. यह वाहन दिव्यांगों को घर से ले जाकर बूथ पर वोट दिलाएंगे और वापस छोड़ेंगे. दिव्यांगों को मतदान करने के लिए लाइन में भी नहीं लगना. बूथ पर मॉडल बूथ की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लखनऊ जिला प्रशासन तमाम दावे पेश कर रहा है. लखनऊ जिलाधिकारी का कहना है कि इस बार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. आचार संहिता लगने के बाद आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बड़ी कार्यवाही भी की गई है. लखनऊ की 2 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है.

ऐसे में ईटीवी भारत ने चुनाव से जुड़े हुए तमाम पहलुओं पर लखनऊ डीएम/ जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा से बातचीत की.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि संसदीय चुनाव में आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने और किसी भी वोटर को मतदान से वंचित न रहने देने के लिए पूरी रणनीति बनाई है. नेत्रहीन मतदताओं के लिए ईवीएम पर ब्रेल साइनेज की व्यवस्था होगी. इससे पहले ईवीएम पर मैन्युअल स्टीकर लगाए जाते थे. हमारी कोशिश है कि पिछले दिनों में हमने दिव्यांगों के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, उससे बेहतर सुविधाएं इस बार राजधानी लखनऊ के दिव्यांगों को मतदान बूथों पर उपलब्ध कराई जा सके.

चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी, दिव्यांगों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं: कौशल राज शर्मा

उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले के सभी दिव्यांग मतदाताओं की पहचान की जा चुकी है. लगभग 30,800 से अधिक मतदाता चिन्हित किए जा चुके हैं. हर दिव्यांगों के लिए दिव्यांग सहायक लगाए जाएंगे जो मतदान में उनकी मदद करेंगे. इसके साथ ही परिवहन के साधन भी उनको उपलब्ध कराए जाएंगे. यह वाहन दिव्यांगों को घर से ले जाकर बूथ पर वोट दिलाएंगे और वापस छोड़ेंगे. दिव्यांगों को मतदान करने के लिए लाइन में भी नहीं लगना. बूथ पर मॉडल बूथ की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

Intro:17apr. खबर पहले भी भेजी जा चुकी है




नोट- चेयरमैन सर के प्लान की खबर, इलेक्शन से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं पर डीएम से बातचीत, डीएम के साथ इंटरव्यू का वीडियो FTP से पहले ही भेजा जा चुका है।


Slug- UP_LKO_PRASHANT MISHRA_DM INTERVIEW


लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लखनऊ जिला प्रशासन तमाम दावे पेश कर रहा है जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि इस बार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। आचार संहिता लगने के बाद आदर्श आचार संहिता उल्लंघन व लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बड़ी कार्यवाही भी की गई है। 2 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। ऐसे में ईटीवी भारत ने चुनाव से जुड़े हुए तमाम पहलुओं पर लखनऊ डीएम/ जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा से बातचीत की। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा से बातचीत के मुख्य अंश...




Body:प्रश्न- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कितनी तैयारियां पूरी हो गई है?
उत्तर- चुनाव को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। नॉमिनेशन का काम पूरा हो गया है ट्रेनिंग का काम भी चल रहा है बूथ पर सुविधा उपलब्ध कराने का काम पूरा हो गया है ईवीएम रेंडमाइजेशन का काम भी प्रोसेस में है ऐसे में कहा जा सकता है कि हमारी सभी तैयारियां पूरी हैं।

प्रश्न- मतदाताओं को मतदान बूथ पर क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
उत्तर- हमारा पूरा प्रयास है कि मतदान के दौरान मतदाताओं का एक्सपीरियंस अच्छा हो इसके लिए हम ज्यादा से ज्यादा मॉडल भूत बना रहे हैं। बूथ पर शामियाना, पीने के पानी सहित बीएलओ व अधिकारी मौजूद रहेंगे मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथ पर मतदान सहायक मौजूद रहेंगे जो मतदाताओं की मदद करेंगे।

प्रश्न- दिव्यांगों को बूथों पर क्या बेहतर सुविधा मिलेगी
उत्तर- हमारी कोशिश है कि पिछले दिनों में हमने दिव्यांगों के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई है उससे बेहतर सुविधाएं इस बार राजधानी लखनऊ के दिव्यांगों को मतदान बूथों पर उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए जिले के सभी दिव्यांग मतदाताओं को आईडेंटिफाई किया जा चुका है। 30800 से अधिक मतदाता चिन्हित किए जा चुके हैं। हर दिव्यांगों के लिए दिव्यांग सहायक लगाए जाएंगे जो मतदान में उनकी मदद करेंगे। इसके साथ ही परिवहन के साधन भी उनको उपलब्ध कराए जाएंगे। यह वाहन दिव्यांगों को घर से ले जाकर बूथ पर वोट दिलाएंगे और वापस छोड़ेंगे। दिव्यांगों को मतदान करने के लिए लाइन में भी नहीं लगना। बूथ पर मॉडल भूत की सभी सुविधा उपलब्ध रहेंगी।

प्रश्न- वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती को कैसे ले रहे हैं
उत्तर- हमारी सबसे बड़ी चुनौती मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है हमारी सबसे बड़ी चुनौती की की लखनऊ की ज्यादातर लोग मतदाता सूची में ही नहीं जुड़े हैं डेढ़ महीने का अभियान चलाकर हमने सभी मतदाताओं को मतदाता सूची से जुड़ा है हमने डेढ़ महीने में 142000 नए मतदाता बनाए हैं पहली चुनौती हमने पूरी कर ली है अब अगला कार्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है आने वाले दिनों में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। जिससे हमारा मतदान प्रतिशत बढ़ सके। हमारा टारगेट है कि लखनऊ में कम से कम 70% मतदान कराया जाए।

प्रश्न- फर्जी मतदाताओं पर लगाम लगाने के लिए क्या प्रयास किए
उत्तर- फर्जी मतदाताओं पर लगाम लगाने के लिए ASD लिस्ट बनवा रहे हैं जिसमें एब्सेंट,शिफ्टेड व डेथ वोटर्स को शामिल करते हैं। साथ ही डुप्लीकेट मतदाताओं की लिस्ट भी बनवाई जा रही है इन दोनों लिस्ट को हर बूथ पर उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में अब्सेंट शिफ्टेड व डेथ सूची में दर्ज वोटर अगर मतदान बूथ पर वोट करने के लिए आता है। तो मतदाता की आईडेंटिटी को दो बार चेक किया जाएगा संतुष्ट होने के बाद ही उनकी पोलिंग कराई जाती है। फर्जी मतदाता वोट न कर सके इसलिए इन सूचियों को गंभीरता से बनवाया गया है।

प्रश्न-मतदाता सूची में अपना नाम कैसे चेक किया जा सकता है
उत्तर- इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर मतदाता सूची में अपना नाम व बूथ चेक किया जा सकता है वहीं अगर आपके पास है एपिक कार्ड है तो पीएनआर की तरह ही आप एपिक कार्ड का नंबर डालकर अपना नाम और बूथ चेक कर सकते हैं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आप अपना नाम व बूथ चेक कर सकते हैं। बीएलओ क्षेत्र में मौजूद हैं उनके माध्यम से भी मतदाता सूची में अपना नाम चेक किया जा सकता है वोटर हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके भी सूची में अपना नाम पता किया जा सकता है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.