ETV Bharat / city

केजीएमयू में सीनियर रेजीडेंट डाॅक्टरों की भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा में बढ़ोतरी की तैयारी, कार्य परिषद की बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव - Department of Pediatrics

केजीएमयू में सीनियर रेजीडेंट डाॅक्टरों की भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा में बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है. अभी तक यह उम्र सीमा सिर्फ 37 वर्ष ही थी. नये मानकों के अनुसार अब सीनियर रेजीडेंट की उम्र 45 वर्ष तक हो सकती है.

केजीएमयू
केजीएमयू
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 9:34 PM IST

लखनऊ : अब केजीएमयू में सीनियर रेजीडेंट डाॅक्टरों की भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा में बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है. अभी तक यह उम्र सीमा सिर्फ 37 वर्ष ही थी. इसका प्रस्ताव 20 जुलाई को होने वाली कार्य परिषद की बैठक में रखा जाएगा. बैठक में नए पाठ्यक्रम संचालन और बाल रोग विभाग में पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी विभाग के विलय समेत कई अन्य प्रस्ताव भी रखे जाएंगे.

केजीएमयू में इस समय करीब 800 रेजीडेंट डॉक्टर हैं. इनमें जूनियर रेजीडेंट, सीनियर रेजीडेंट और गैर पंजीकृत शामिल हैं. अभी तक सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर की भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल थी. नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने इनके मानकों में बदलाव कर दिया है. नये मानकों के अनुसार अब सीनियर रेजीडेंट की उम्र 45 वर्ष तक हो सकती है. अभी तक केजीएमयू ने इसे लागू नहीं किया था. इसे लागू करने के लिए कार्य परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा जाना है.

ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने महानिदेशक परिवार कल्याण से पूछा, क्यों न उन्हें अवमानना के लिए किया जाए दंडित

केजीएमयू के बाल रोग विभाग में सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है. इसके लिये कार्य परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा. वहीं ओपीडी में डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन लिखने का समय बचाने के लिए डिप्लोमा इन मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन एंड टाइपिंग की शुरूआत भी किये जाने की तैयारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : अब केजीएमयू में सीनियर रेजीडेंट डाॅक्टरों की भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा में बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है. अभी तक यह उम्र सीमा सिर्फ 37 वर्ष ही थी. इसका प्रस्ताव 20 जुलाई को होने वाली कार्य परिषद की बैठक में रखा जाएगा. बैठक में नए पाठ्यक्रम संचालन और बाल रोग विभाग में पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी विभाग के विलय समेत कई अन्य प्रस्ताव भी रखे जाएंगे.

केजीएमयू में इस समय करीब 800 रेजीडेंट डॉक्टर हैं. इनमें जूनियर रेजीडेंट, सीनियर रेजीडेंट और गैर पंजीकृत शामिल हैं. अभी तक सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर की भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल थी. नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने इनके मानकों में बदलाव कर दिया है. नये मानकों के अनुसार अब सीनियर रेजीडेंट की उम्र 45 वर्ष तक हो सकती है. अभी तक केजीएमयू ने इसे लागू नहीं किया था. इसे लागू करने के लिए कार्य परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा जाना है.

ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने महानिदेशक परिवार कल्याण से पूछा, क्यों न उन्हें अवमानना के लिए किया जाए दंडित

केजीएमयू के बाल रोग विभाग में सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है. इसके लिये कार्य परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा. वहीं ओपीडी में डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन लिखने का समय बचाने के लिए डिप्लोमा इन मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन एंड टाइपिंग की शुरूआत भी किये जाने की तैयारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.