ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तैयारी पूरी, रेजीडेंसी में एक हजार लोग करेंगे योग : डीएम सूर्यपाल गंगवार - कार्यक्रम का आयोजन

सोमवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने रेजीडेंसी का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 1000 से अधिक लोग योग करेंगे. इसमें बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी शामिल होंगे.

डीएम सूर्यपाल गंगवार
डीएम सूर्यपाल गंगवार
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 10:50 PM IST

लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को रेजीडेंसी में 1000 से अधिक लोग योग करेंगे. इसमें बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी शामिल होंगे. वहीं कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर सीमित संख्या में ही लोग योगा कर सकेंगे. इसको लेकर तमाम तैयारियां भी हो चुकी हैं. सोमवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रात तक काम पूरा करने के निर्देश दिए.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुये डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि राजधानी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तमाम तैयारी की जा चुकी हैं. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. साथ ही यहां पर बच्चों से लेकर बड़े सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है. इससे न सिर्फ हम स्वस्थ रहते हैं बल्कि हमारी दिनचर्या काफी अच्छी होती है.

ये भी पढ़ें : अग्निपथ के विरोध में भारत बंद, यूपी में रही शांति, ट्रेनें कैंसल होने से यात्री परेशान

उन्होंने कहा कि सुबह 6 से 9 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को संबोधित करेंगे. साथ ही इसके बाद योगासन का कार्य शुरू होगा. कार्यक्रम में कई योगा टीचर व ट्रेनर भी मौजूद होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को रेजीडेंसी में 1000 से अधिक लोग योग करेंगे. इसमें बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी शामिल होंगे. वहीं कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर सीमित संख्या में ही लोग योगा कर सकेंगे. इसको लेकर तमाम तैयारियां भी हो चुकी हैं. सोमवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रात तक काम पूरा करने के निर्देश दिए.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुये डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि राजधानी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तमाम तैयारी की जा चुकी हैं. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. साथ ही यहां पर बच्चों से लेकर बड़े सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है. इससे न सिर्फ हम स्वस्थ रहते हैं बल्कि हमारी दिनचर्या काफी अच्छी होती है.

ये भी पढ़ें : अग्निपथ के विरोध में भारत बंद, यूपी में रही शांति, ट्रेनें कैंसल होने से यात्री परेशान

उन्होंने कहा कि सुबह 6 से 9 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को संबोधित करेंगे. साथ ही इसके बाद योगासन का कार्य शुरू होगा. कार्यक्रम में कई योगा टीचर व ट्रेनर भी मौजूद होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.