ETV Bharat / city

आप और सपा गठबंधन से अखिलेश यादव को फायदा होगा या नुकसान, जानिए क्या है राजनीतिक विश्लेषक की राय - UP Assembly Election 2022

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आप और सपा गठबंधन से फायदा होगा या नहीं, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने राजनीतिक विश्लेषक से बात की. आप-सपा गठबंधन पर शरत प्रधान ने कहा कि इस गठबंधन (AAP-Samajwadi Party Alliance) से सपा को कुछ जिलों फायदा हो सकता है.

आप और सपा गठबंधन
आप और सपा गठबंधन
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 7:28 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में जीत सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव छोटे दलों के साथ गठबंधन की रणनीति पर ध्यान दे रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा, जयंत चौधरी की पार्टी रालोद से गठबंधन की कवायद के बाद अब अखिलेश यादव आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के साथ गठबंधन की कवायद को लेकर काम कर रहे हैं.

जानकारी देते वरिष्ठ पत्रकार राजनीतिक विश्लेषक शरत प्रधान


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कोशिश है कि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के साथ होने वाली सीधी लड़ाई में जीत पक्की करने के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही कारण है कि वो आम आदमी पार्टी के साथ भी गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू कर चुके हैं.

एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के साथ अखिलेश यादव की मुलाकात हुई थी. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर सकारात्मक दिशा में चीजें आगे बढ़ी हैं. आने वाले कुछ दिनों में गठबंधन और सीटों को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा.


समाजवादी पार्टी पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक छोटे दलों को साथ लेकर अपनी रणनीति को सफल बनाने पर फोकस कर रही है. इसके साथ ही आप का साथ लेकर वह शहरी सीटों खासकर दिल्ली से सटे गाजियाबाद नोएडा व अन्य शहरों में भी चुनावी लड़ाई को और अधिक दिलचस्प बनाने के मूड में नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि वह आम आदमी पार्टी के साथ भी गठबंधन करके चुनाव को अपने पक्ष में करने को लेकर ध्यान दे रहे हैं.

आम आदमी पार्टी कुछ दिनों पहले तक यह कहती रही है कि वह उत्तर प्रदेश में किसी के साथ गठबंधन किए बगैर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन अब आम आदमी पार्टी भी अखिलेश यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं. आने वाले कुछ दिनों में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से भी होने वाली है. इसमें उत्तर प्रदेश के गठबंधन और सपा व आप के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत होगी.


राजनीतिक जानकार बताते हैं कि आम आदमी पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव मैदान में आने से लड़ाई और दिलचस्प होगी. इससे भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होगा और समाजवादी पार्टी को काफी फायदा हो सकता है. हर विधानसभा सीट में 2-5 हजार वोट का फायदा मिल सकता है.

आम आदमी पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होगा, तो वोट स्वाभाविक रूप से समाजवादी पार्टी को फायदा मिलेगा और इससे सपा को चुनाव जीतने में काफी फायदा होगा. दिल्ली से सटे इलाकों में आम आदमी पार्टी की स्थिति काफी बेहतर मानी जाती है. .यहां पर आम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी से गठबंधन में सीट लेकर चुनाव को और दिलचस्प बनाएगी.



ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कहा: समाजवादी सरकार बनी तो कराएंगे जातीय जनगणना, मिलेगी सबको हिस्सेदारी


आप-सपा गठबंधन पर राजनीतिक विश्लेषक शरत प्रधान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन से उन क्षेत्रों में फायदा हो सकता है, जहां पर आम आदमी पार्टी का प्रभाव बेहतर है. खासकर दिल्ली से सटे इलाकों में, जहां आम आदमी पार्टी की पकड़ और पहुंच है, वहां फायदा मिलेगा. इसके अलावा जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह योगी सरकार के खिलाफ हमलावर हैं और कई भ्रष्टाचार के मामले उजागर किये हैं. उससे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) गठबंधन से अखिलेश यादव को फायदा होगा.

अखिलेश यादव उतना अधिक मुखर होकर सरकार के खिलाफ हमलावर नहीं हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर ताबड़तोड़ हमले कर रही है. इसका चुनावी कैंपेन में सपा व आप के गठबंधन को फायदा मिल सकता है. अखिलेश यादव अपने स्तर पर मेहनत कर रहे हैं और छोटे-छोटे दलों को लेकर चुनावी लड़ाई को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं. जिन शहरी सीटों पर आम आदमी पार्टी का प्रभाव है, उन सीटों पर गठबंधन से सपा को फायदा होगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में जीत सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव छोटे दलों के साथ गठबंधन की रणनीति पर ध्यान दे रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा, जयंत चौधरी की पार्टी रालोद से गठबंधन की कवायद के बाद अब अखिलेश यादव आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के साथ गठबंधन की कवायद को लेकर काम कर रहे हैं.

जानकारी देते वरिष्ठ पत्रकार राजनीतिक विश्लेषक शरत प्रधान


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कोशिश है कि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के साथ होने वाली सीधी लड़ाई में जीत पक्की करने के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही कारण है कि वो आम आदमी पार्टी के साथ भी गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू कर चुके हैं.

एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के साथ अखिलेश यादव की मुलाकात हुई थी. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर सकारात्मक दिशा में चीजें आगे बढ़ी हैं. आने वाले कुछ दिनों में गठबंधन और सीटों को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा.


समाजवादी पार्टी पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक छोटे दलों को साथ लेकर अपनी रणनीति को सफल बनाने पर फोकस कर रही है. इसके साथ ही आप का साथ लेकर वह शहरी सीटों खासकर दिल्ली से सटे गाजियाबाद नोएडा व अन्य शहरों में भी चुनावी लड़ाई को और अधिक दिलचस्प बनाने के मूड में नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि वह आम आदमी पार्टी के साथ भी गठबंधन करके चुनाव को अपने पक्ष में करने को लेकर ध्यान दे रहे हैं.

आम आदमी पार्टी कुछ दिनों पहले तक यह कहती रही है कि वह उत्तर प्रदेश में किसी के साथ गठबंधन किए बगैर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन अब आम आदमी पार्टी भी अखिलेश यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं. आने वाले कुछ दिनों में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से भी होने वाली है. इसमें उत्तर प्रदेश के गठबंधन और सपा व आप के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत होगी.


राजनीतिक जानकार बताते हैं कि आम आदमी पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव मैदान में आने से लड़ाई और दिलचस्प होगी. इससे भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होगा और समाजवादी पार्टी को काफी फायदा हो सकता है. हर विधानसभा सीट में 2-5 हजार वोट का फायदा मिल सकता है.

आम आदमी पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होगा, तो वोट स्वाभाविक रूप से समाजवादी पार्टी को फायदा मिलेगा और इससे सपा को चुनाव जीतने में काफी फायदा होगा. दिल्ली से सटे इलाकों में आम आदमी पार्टी की स्थिति काफी बेहतर मानी जाती है. .यहां पर आम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी से गठबंधन में सीट लेकर चुनाव को और दिलचस्प बनाएगी.



ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कहा: समाजवादी सरकार बनी तो कराएंगे जातीय जनगणना, मिलेगी सबको हिस्सेदारी


आप-सपा गठबंधन पर राजनीतिक विश्लेषक शरत प्रधान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन से उन क्षेत्रों में फायदा हो सकता है, जहां पर आम आदमी पार्टी का प्रभाव बेहतर है. खासकर दिल्ली से सटे इलाकों में, जहां आम आदमी पार्टी की पकड़ और पहुंच है, वहां फायदा मिलेगा. इसके अलावा जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह योगी सरकार के खिलाफ हमलावर हैं और कई भ्रष्टाचार के मामले उजागर किये हैं. उससे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) गठबंधन से अखिलेश यादव को फायदा होगा.

अखिलेश यादव उतना अधिक मुखर होकर सरकार के खिलाफ हमलावर नहीं हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर ताबड़तोड़ हमले कर रही है. इसका चुनावी कैंपेन में सपा व आप के गठबंधन को फायदा मिल सकता है. अखिलेश यादव अपने स्तर पर मेहनत कर रहे हैं और छोटे-छोटे दलों को लेकर चुनावी लड़ाई को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं. जिन शहरी सीटों पर आम आदमी पार्टी का प्रभाव है, उन सीटों पर गठबंधन से सपा को फायदा होगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.