ETV Bharat / city

लखनऊ: घर से गायब हुई दो लड़कियों को पुलिस ने गाजियाबाद से किया बरामद

राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके निवासी दो लड़कियों को पुलिस ने गाजियाबाद से बरामद कर लिया है. अब उन्हें वापस लाने की तैयारी की जा रही है. इंदिरा नगर निवासी दोनों लड़कियां आमने-सामने मकान में रहती हैं.

etv bharat
बरामद लड़कियां (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 1:39 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में निवासी दो लड़कियों को लखनऊ पुलिस ने गाजियाबाद से बरामद किया है. बरामद लड़कियों में एक की उम्र 14 वर्ष और दूसरी की 16 वर्ष है. सीओ गाजीपुर दीपक कुमार के अनुसार बरामद की गई दोनों लड़कियां अपने आप घर से चली गई थी, जिसके बाद मंगलवार को दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज करवाई थी.

12 टीमें की गई थीं गठित
घटना पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने कार्यवाही की. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियों को बरामद करने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन के तहत 12 टीमें गठित की गई थी, जो बच्चियों की तलाश कर रही थी. दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद करने के लिए सभी पीआरवी वाहन और सादे कपड़े में पुलिस की टीमों को लगाया गया था. कई टीमों को शादे कपड़े में परिजनों के साथ शहर के विभिन्न बस स्टेशन और सार्वजनिक जगह पर सर्च के लिए लगाया गया था.

इसे भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं, IPS ने दिए जरूरी टिप्स

सीसीटीवी में दिखीं बच्चियां
सभी स्टेशनों पर भी लड़कियों की तलाश के निर्देश दिए गए थे. डीसीपी नॉर्थ को बच्चियों के परिजन के साथ लगाया गया था, जिससे कि उनका हौसला बना रहे. शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो दोनों बच्ची चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक सीसीटीवी फुटेज में नजर आईं. यह दोनों बच्चियां मऊ आनंद बिहार ट्रेन में चढ़ते हुईं नजर आ रही थी, जिसके बाद अन्य जिलों की पुलिस और जीआरपी की मदद से बच्चियों को गाजियाबाद से बरामद कर लिया गया है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में निवासी दो लड़कियों को लखनऊ पुलिस ने गाजियाबाद से बरामद किया है. बरामद लड़कियों में एक की उम्र 14 वर्ष और दूसरी की 16 वर्ष है. सीओ गाजीपुर दीपक कुमार के अनुसार बरामद की गई दोनों लड़कियां अपने आप घर से चली गई थी, जिसके बाद मंगलवार को दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज करवाई थी.

12 टीमें की गई थीं गठित
घटना पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने कार्यवाही की. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियों को बरामद करने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन के तहत 12 टीमें गठित की गई थी, जो बच्चियों की तलाश कर रही थी. दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद करने के लिए सभी पीआरवी वाहन और सादे कपड़े में पुलिस की टीमों को लगाया गया था. कई टीमों को शादे कपड़े में परिजनों के साथ शहर के विभिन्न बस स्टेशन और सार्वजनिक जगह पर सर्च के लिए लगाया गया था.

इसे भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं, IPS ने दिए जरूरी टिप्स

सीसीटीवी में दिखीं बच्चियां
सभी स्टेशनों पर भी लड़कियों की तलाश के निर्देश दिए गए थे. डीसीपी नॉर्थ को बच्चियों के परिजन के साथ लगाया गया था, जिससे कि उनका हौसला बना रहे. शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो दोनों बच्ची चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक सीसीटीवी फुटेज में नजर आईं. यह दोनों बच्चियां मऊ आनंद बिहार ट्रेन में चढ़ते हुईं नजर आ रही थी, जिसके बाद अन्य जिलों की पुलिस और जीआरपी की मदद से बच्चियों को गाजियाबाद से बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.