ETV Bharat / city

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के ग्वालियर में छिपे होने की खबर, पुलिस ने होटल में मारा छापा - vikas dubey

उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ग्वालियर में किसी होटल में छिपा है. जिसके बाद UP STF की टीम ने होटल पर छापा मारा है.

सीसीटीवी तस्वीर.
सीसीटीवी तस्वीर.
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 3:21 PM IST

ग्वालियर: कानपुर पुलिस मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस लगातार मध्यप्रदेश और राजस्थान में घूम रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ग्वालियर में किसी होटल में रुका है. UP STF की टीम ने होटल पर छापा मारा, लेकिन इससे पहले ही बदमाश विकास दुबे वहां से भाग निकला. पुलिस को सूचना मिलने के बाद छापा मारा गया था. हथियारों से लैस पुलिस टीम ने होटल को चारों तरफ से घेर लिया. लेकिन विकास दुबे पुलिस के हाथ नहीं आया और वहां से फरार हो गया.

वहीं ग्वालियर पुलिस इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है और न ही उनके पास ऐसा कोई इनपुट आया था. सूत्रों के अनुसार यूपी पुलिस ग्वालियर में आकर होटल के एक-एक कमरे की बारीकी से तलाशी ले रही है. होटल के सीसीटीवी को भी जब्त कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति हूबहू विकास दुबे की तरह नजर आ रहा है. इसी के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी को जब्त किया है.

पहले से ही बदमाश विकास दुबे की लोकेशन ग्वालियर-चंबल-अंचल बताई जा रही थी. नाकेबंदी कर चेकिंग पॉइंट लगाकर सभी लोगों की तलाशी की जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि हिस्ट्रीशीटर चंबल अंचल के किसी इलाके में छुपा हो सकता है.

ग्वालियर: कानपुर पुलिस मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस लगातार मध्यप्रदेश और राजस्थान में घूम रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ग्वालियर में किसी होटल में रुका है. UP STF की टीम ने होटल पर छापा मारा, लेकिन इससे पहले ही बदमाश विकास दुबे वहां से भाग निकला. पुलिस को सूचना मिलने के बाद छापा मारा गया था. हथियारों से लैस पुलिस टीम ने होटल को चारों तरफ से घेर लिया. लेकिन विकास दुबे पुलिस के हाथ नहीं आया और वहां से फरार हो गया.

वहीं ग्वालियर पुलिस इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है और न ही उनके पास ऐसा कोई इनपुट आया था. सूत्रों के अनुसार यूपी पुलिस ग्वालियर में आकर होटल के एक-एक कमरे की बारीकी से तलाशी ले रही है. होटल के सीसीटीवी को भी जब्त कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति हूबहू विकास दुबे की तरह नजर आ रहा है. इसी के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी को जब्त किया है.

पहले से ही बदमाश विकास दुबे की लोकेशन ग्वालियर-चंबल-अंचल बताई जा रही थी. नाकेबंदी कर चेकिंग पॉइंट लगाकर सभी लोगों की तलाशी की जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि हिस्ट्रीशीटर चंबल अंचल के किसी इलाके में छुपा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- प्रशासन के आदेश से सर्राफा कारोबारी नाखुश, कहा- इससे तो बंद रखना ही बेहतर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.