लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 3 व 10 जून को हुई हिंसा दोबारा न दोहराई जाये, इसके लिए शुक्रवार को राज्य भर में पुलिस व इंटेलिजेंस सतर्क थी. राजधानी में 1600 जवानों को तैनात भी किया गया था, लेकिन नमाज के बाद बांटे गये गुलाब के फूलों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को मस्जिद में आने वाले नमाजियों को गुलाब का फूल देकर अमन चैन का संदेश दिया है.
लखनऊ में 4 कंपनी पीएसी, 150 इंस्पेक्टर, 25 दारोगा, 4 सेक्टर यूनिट व 600 सिपाहियों समेत 1600 पुलिसकर्मियों को पुराने शहर में तैनात किया गया था. माहौल शांत रहा. वहीं शुक्रवार को टीले वाली मस्जिद समेत एक दर्जन मस्जिदों में सिविल डिफेंस व पुलिस अधिकारियों ने नमाज पढ़ने आये लोगों को गुलाब का फूल दिया है. लोगों ने बताया कि इस एक फूल ने बहुत बड़ा संदेश दिया है. वो चाहते हैं कि उनके शहर में हमेशा अमन चैन बना रहे.
ये भी पढ़ें : अब स्कूलों में नहीं क्लबों में होंगी गांव की बेटियों की शादी, जानिए क्या है योजना?
बता दें कि गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी डीएस चौहान ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि सेक्टर योजना को लागू कर हर गली मोहल्लों में टुकड़ियों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए. साथ ही धर्मगुरुओं से बातचीत कर लोगों से शांति बनाए रखने के लिए भी कहा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप