ETV Bharat / city

प्राचीन आनंदी माता के मंदिर में चोरी का खुलासा, पकड़ा गया आरोपी - आनंदी माता के मंदिर में चोरी

राजधानी पुलिस ने चौक इलाके में आनंदी माता के मंदिर (temple of Anandi Mata) में चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से मंदिर में चोरी हुए सामान की बरामदगी कर ली गई है. एक आरोपी प्रदीप गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 5:33 PM IST

लखनऊ : राजधानी पुलिस ने चौक इलाके में आनंदी माता के मंदिर (temple of Anandi Mata) में चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से मंदिर में चोरी हुए सामान की बरामदगी कर ली गई है. एक आरोपी प्रदीप गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी पश्चिम एस चिनप्पा ने बताया कि चोरी के मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है.

बीते सोमवार की रात लखनऊ के चौक इलाके में प्राचीन आनंदी माता मंदिर (temple of Anandi Mata) का चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई थीं. जिसके खिलाफ चौक इलाके के सैकड़ों व्यापारियों ने चौक पुलिस का विरोध किया था और धरने पर बैठ गए थे. चोरी की इस घटना का खुलासा करने के लिए डीसीपी पश्चिम द्वारा 10 टीमों का गठन किया गया था. काफी मशक्कत और सीसीटीवी फुटेज की मदद के बाद आखिरकार पुलिस द्वारा चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी पश्चिम ने बताया कि चोरी करने वाला सीतापुर जिले का रहने वाला है. वह लखनऊ में काफी लंबे समय से रहकर काम कर रहा था और इससे पूर्व में 2015 में भी चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में जेल जा चुका है.


मंदिर में चोरी की घटना के बाद से व्यापारियों में काफी आक्रोश था. परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा टीमों का गठन करने के बाद कई जगह छापेमारी की गई. काफी मशक्कत के बाद आरोपी की धरपकड़ कर ली गई है तो वहीं आरोपी को पकड़ने वाली टीम को ₹10000 इनाम देने की घोषणा की गई. डीसीपी एस चिनप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा, सहायक पुलिस आयुक्त आरपी सिंह और चौक इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी सीतापुर के महमूदाबाद शहर का रहने वाला है. आरोपी को पकड़ने वाली टीम को दस हज़ार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद की लखनऊ में 34 करोड़ की संपत्ति कुर्क होगी आज

धरने पर बैठे थे व्यापारी : मंदिर में घटना की चोरी के बाद से व्यापारियों में काफी आक्रोश था और उन्होंने पुलिस को रात में गश्त करने के गंभीर आरोप लगाए. मंदिर में चोरी की घटना को लेकर नाराज़ पार्षद अन्नू मिश्रा, व्यापारी डा. राजपाल वर्मा, अनुराग रस्तोगी व बड़ी संख्या लोग धरने पर बैठ गए थे. व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए उन्हें मनाने के लिए पूर्व सीएम दिनेश शर्मा और विधायक आशुतोष टंडन मौके पर पहुंचे थे और व्यापारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया था.

यह भी पढ़ें : कोर्ट में सरेंडर करने वाले भगोड़े IPS पाटीदार की जानिए पूरी कहानी

लखनऊ : राजधानी पुलिस ने चौक इलाके में आनंदी माता के मंदिर (temple of Anandi Mata) में चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से मंदिर में चोरी हुए सामान की बरामदगी कर ली गई है. एक आरोपी प्रदीप गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी पश्चिम एस चिनप्पा ने बताया कि चोरी के मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है.

बीते सोमवार की रात लखनऊ के चौक इलाके में प्राचीन आनंदी माता मंदिर (temple of Anandi Mata) का चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई थीं. जिसके खिलाफ चौक इलाके के सैकड़ों व्यापारियों ने चौक पुलिस का विरोध किया था और धरने पर बैठ गए थे. चोरी की इस घटना का खुलासा करने के लिए डीसीपी पश्चिम द्वारा 10 टीमों का गठन किया गया था. काफी मशक्कत और सीसीटीवी फुटेज की मदद के बाद आखिरकार पुलिस द्वारा चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी पश्चिम ने बताया कि चोरी करने वाला सीतापुर जिले का रहने वाला है. वह लखनऊ में काफी लंबे समय से रहकर काम कर रहा था और इससे पूर्व में 2015 में भी चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में जेल जा चुका है.


मंदिर में चोरी की घटना के बाद से व्यापारियों में काफी आक्रोश था. परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा टीमों का गठन करने के बाद कई जगह छापेमारी की गई. काफी मशक्कत के बाद आरोपी की धरपकड़ कर ली गई है तो वहीं आरोपी को पकड़ने वाली टीम को ₹10000 इनाम देने की घोषणा की गई. डीसीपी एस चिनप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा, सहायक पुलिस आयुक्त आरपी सिंह और चौक इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी सीतापुर के महमूदाबाद शहर का रहने वाला है. आरोपी को पकड़ने वाली टीम को दस हज़ार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद की लखनऊ में 34 करोड़ की संपत्ति कुर्क होगी आज

धरने पर बैठे थे व्यापारी : मंदिर में घटना की चोरी के बाद से व्यापारियों में काफी आक्रोश था और उन्होंने पुलिस को रात में गश्त करने के गंभीर आरोप लगाए. मंदिर में चोरी की घटना को लेकर नाराज़ पार्षद अन्नू मिश्रा, व्यापारी डा. राजपाल वर्मा, अनुराग रस्तोगी व बड़ी संख्या लोग धरने पर बैठ गए थे. व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए उन्हें मनाने के लिए पूर्व सीएम दिनेश शर्मा और विधायक आशुतोष टंडन मौके पर पहुंचे थे और व्यापारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया था.

यह भी पढ़ें : कोर्ट में सरेंडर करने वाले भगोड़े IPS पाटीदार की जानिए पूरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.