ETV Bharat / city

पश्चिम से पूरब तक गरजेंगे मोदी, प्रधानमंत्री की होगी 15 फिजिकल रैलियां

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections 2022) का सियासी पारा चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की उत्तर प्रदेश में 15 फिजिकल रैलियां होंगी. इन सभी रैलियों का वर्चुअल प्रसारण भी किया जाएगा.

etv bharat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 5:38 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections 2022) का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है. प्रथम चरण के चुनाव में अब कुछ दिन शेष बचे हैं. चुनावी मैदान में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की उत्तर प्रदेश में 15 फिजिकल रैलियां होंगी. बिजनौर की रैली में भले ही पीएम नहीं पहुंच सकें, मगर आगे ऐसी रैलियां जारी रहेंगी.

इससे भाजपा का जोर पश्चिम से पूरब तक कसा जाएगा. भाजपा ने वर्चुअल रैलियों से शुरुआत कर दी है. इसके बाद अब फिजिकल रैलियां तेजी पकड़ेंगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथों में देने की बात कहेंगे. इन सभी रैलियों का वर्चुअल प्रसारण भी किया जाएगा, जिससे भाजपा को अपने चुनाव अभियान में मदद मिलेगी.

प्रधानमंत्री की पहली वर्चुअल रैली पिछले सोमवार को आयोजित की गई थी, जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के 5 जिलों बागपत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और नोएडा को केंद्र में रखकर प्रधानमंत्री संबोधन किये थे. इस रैली को लेकर भाजपा ने दावा किया था कि पूरे प्रदेश में करीब 25 लाख लोग इस रैली के जरिए जुड़े. यहां खास बात यह है कि प्रधानमंत्री की इस वर्चुअल रैली को लेकर लखनऊ के भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में भी एक स्टूडियो बनाया गया था. उसके बाद पहले फिजिकल रैली सोमवार को बिजनौर में होनी थी, मगर यह रैली नहीं हो सकी. मौसम खराब होने की बात कहकर पार्टी की ओर से रैली स्थगित कर दी गई. प्रधानमंत्री ने दिल्ली से ही वर्चुअल रैली की औपचारिकता को पूरा किया.

इसे भी पढ़ेंः UP Assembly Poll: जनता के सुझाव पर होगी PM मोदी की पहली वर्चुअल रैली

इन नेताओं की सबसे अधिक मांग है

रैलियों को लेकर सबसे अधिक मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है. इसलिए उनकी सबसे अधिक रैली आयोजित की जाएंगी. दूसरा नम्बर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का है. बाकी रैलियां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और अन्य बड़े नेताओं की होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खाते में कुल 15 रैलियां होंगी. भारतीय जनता पार्टी के आला पदाधिकारी ने बताया कि रैलियां करवाने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. प्रधानमंत्री की अगली रैली 11 फरवरी को सहारनपुर में होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections 2022) का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है. प्रथम चरण के चुनाव में अब कुछ दिन शेष बचे हैं. चुनावी मैदान में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की उत्तर प्रदेश में 15 फिजिकल रैलियां होंगी. बिजनौर की रैली में भले ही पीएम नहीं पहुंच सकें, मगर आगे ऐसी रैलियां जारी रहेंगी.

इससे भाजपा का जोर पश्चिम से पूरब तक कसा जाएगा. भाजपा ने वर्चुअल रैलियों से शुरुआत कर दी है. इसके बाद अब फिजिकल रैलियां तेजी पकड़ेंगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथों में देने की बात कहेंगे. इन सभी रैलियों का वर्चुअल प्रसारण भी किया जाएगा, जिससे भाजपा को अपने चुनाव अभियान में मदद मिलेगी.

प्रधानमंत्री की पहली वर्चुअल रैली पिछले सोमवार को आयोजित की गई थी, जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के 5 जिलों बागपत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और नोएडा को केंद्र में रखकर प्रधानमंत्री संबोधन किये थे. इस रैली को लेकर भाजपा ने दावा किया था कि पूरे प्रदेश में करीब 25 लाख लोग इस रैली के जरिए जुड़े. यहां खास बात यह है कि प्रधानमंत्री की इस वर्चुअल रैली को लेकर लखनऊ के भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में भी एक स्टूडियो बनाया गया था. उसके बाद पहले फिजिकल रैली सोमवार को बिजनौर में होनी थी, मगर यह रैली नहीं हो सकी. मौसम खराब होने की बात कहकर पार्टी की ओर से रैली स्थगित कर दी गई. प्रधानमंत्री ने दिल्ली से ही वर्चुअल रैली की औपचारिकता को पूरा किया.

इसे भी पढ़ेंः UP Assembly Poll: जनता के सुझाव पर होगी PM मोदी की पहली वर्चुअल रैली

इन नेताओं की सबसे अधिक मांग है

रैलियों को लेकर सबसे अधिक मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है. इसलिए उनकी सबसे अधिक रैली आयोजित की जाएंगी. दूसरा नम्बर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का है. बाकी रैलियां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और अन्य बड़े नेताओं की होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खाते में कुल 15 रैलियां होंगी. भारतीय जनता पार्टी के आला पदाधिकारी ने बताया कि रैलियां करवाने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. प्रधानमंत्री की अगली रैली 11 फरवरी को सहारनपुर में होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.