बलिया: योगी सरकार विकास की सौगात देकर 2019 में भाजपा को केंद्र में दोबारा लाने की तैयारी में जुटी है. जिले में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने का काम कर रही है. बलिया में लोक निर्माण विभाग की तरफ से 'सड़कों का कायाकल्प' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उप मुख्यमंत्री और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए डिजिटल माध्यम से योजनाओं का शिलान्यास किया.
इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर 111 सड़कों का शिलान्यास किया. इन सड़कों की लंबाई 160 किलोमीटर और लागत लगभग 17 करोड़ रुपये है. राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार बनने के बाद ही उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फैसला लिया गया था.
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि सड़कों के निर्माण के बाद 5 साल के दौरान कोई भी खराबी होती है तो उसका जिम्मेदार न सिर्फ ठेकेदार होगा, बल्कि संबंधित विभाग के एक्सईएन पर भी कठोर कार्रवाई होगी.