लखनऊ: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर देशभर में लगाए गए लाॅक डाउन के प्रति जलकल विभाग लापरवाही बरत रहा है. लोगों के मुताबिक 50 से अधिक घरों में सरकारी नल का पानी नहीं आ रहा है. सैकड़ों लोग कोरोना नामक महामारी के साथ पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. मजबूरी में लोग लाॅक डाऊन का उल्लंघन कर रहे हैं. जलकल विभाग सरकारी आदेशों के बावजूद भी घरों में पानी की सप्लाई ठप होने पर ध्यान नहीं दे रहा है.
राजधानी लखनऊ के मशकगंज के हाथा दुर्गा प्रसाद और काशी डेरा में पिछले काफी समय से लोगों के घरों में सरकारी नलों में पानी नहीं आ रहा है. इसके कारण स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दूसरों के घरों से सिर्फ पीने भर का पानी मिल पा रहा है. जलकल विभाग के अधिकारियों से लगातार शिकायत करने के बावजूद भी लोगों की इस समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है.
लंबी-लंबी कतारों में खड़े लोग
इस कारण लोग गली-मोहल्लों में लोगों की लम्बी-लम्बी लाइनें लगाए हैं और पानी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार विभाग के अधिकारियों से पानी की किल्लत को लेकर शिकायत की जा चुकी है. बावजूद इसके अधिकारी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जलकल विभाग की लापरवाही से लोगों की भीड़ एकत्रित है. भीड़-भाड़ होने से लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 43
स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले एक महीने से पानी की समस्या जूझ रहे हैं. इस परेशानी को लेकर लगातार जल विभाग के अधिकारियों से बातचीत भी की जा रही है, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. वह रात-रात भर जाकर सरकारी नल में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में साफ-सफाई को लेकर परेशान हैं.