ETV Bharat / city

AIMIM को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलाइंस में शामिल होने की पेशकश - पीस पार्टी अध्यक्ष डॉक्टर अयूब

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए पीस पार्टी ने ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलमीन से यूनाइटेड डेमोक्रटिक अलाइंस में शामिल होने की पेशकश की है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 3:47 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले प्रदेश में एक के बाद एक सियासी समीकरण बन और बिगड़ते नज़र आ रहे हैं. कई छोटी पार्टियां एक दूसरे से मिलकर तीसरा मोर्चा बनाने में जुटी हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश की 150 सीटों पर 30 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं को जोड़ने के लिए मुस्लिम हितैषी होने का दावा करने वाली पार्टियां भी एक दूसरे के साथ आ सकती है, जिससे समाज के वोट का बिखराव कम हो. पिछले चुनाव में सपा के साथ गई डॉक्टर अय्यूब की पीस पार्टी इस बार ओवैसी के साथ गठजोड़ की कोशिश में लगी है.

शादाब चौहान, राष्ट्रीय प्रवक्ता-पीस पार्टी.

पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा कि अल्लाह का हुक्म है कि मोमिन भाई है और अपने भाई की मदद करो. लिहाजा जो सेक्युलर ताकतें हम लोग को पॉलिटिकल रिप्रसेंटेशन नहीं देना चाहती है उनको बेनकाब करें और मिलकर एक राजनीतिक विकल्प के रूप में सामने आए. शादाब चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि पीस पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलमीन (AIMIM) मिलकर चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष डाक्टर अय्यूब ने साफ कह दिया है कि हम सोशित, वंचित और मोमिन के साथ मिलकर एक साथ आने के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022: ऐसे UP में कारगर होगा ओवैसी का 55 साल पुराना ये सियासी फॉर्मूला!


बता दें कि पीस पार्टी और राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने बीते महीने यूपी में एक नए अलाइंस का एलान किया है. यूनाइटेड डेमोक्रटिक अलाइंस में पीस पार्टी के साथ मौलाना आमिर राशादी की उलमा कांउसिल शामिल है. इस अलाइंस में असादुद्दीन ओवैसी को शामिल करने के लिए अब पीस पार्टी ने पेशकश कर दी है.

गौरतलब है कि इन दलों का खुले मंच पर अभी किसी बड़ी पार्टी से गठबन्धन नहीं हुआ, जिसके चलते डाक्टर अय्यूब की ओर से एक अलाइंस बनाकर अपनी हिस्सेदारी मजबूत करने की पहल की गई है. हालांकि AIMIM पीस पार्टी और राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के यूनाइटेड डेमोक्रटिक अलाइंस के साथ जाती है या फिर राजभर के संकल्प भागीदारी मोर्चे के साथ ही इस चुनाव में ओवैसी बड़ा खेल खेलेंगे. यह आने वाला वक्त बताएगा.

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले प्रदेश में एक के बाद एक सियासी समीकरण बन और बिगड़ते नज़र आ रहे हैं. कई छोटी पार्टियां एक दूसरे से मिलकर तीसरा मोर्चा बनाने में जुटी हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश की 150 सीटों पर 30 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं को जोड़ने के लिए मुस्लिम हितैषी होने का दावा करने वाली पार्टियां भी एक दूसरे के साथ आ सकती है, जिससे समाज के वोट का बिखराव कम हो. पिछले चुनाव में सपा के साथ गई डॉक्टर अय्यूब की पीस पार्टी इस बार ओवैसी के साथ गठजोड़ की कोशिश में लगी है.

शादाब चौहान, राष्ट्रीय प्रवक्ता-पीस पार्टी.

पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा कि अल्लाह का हुक्म है कि मोमिन भाई है और अपने भाई की मदद करो. लिहाजा जो सेक्युलर ताकतें हम लोग को पॉलिटिकल रिप्रसेंटेशन नहीं देना चाहती है उनको बेनकाब करें और मिलकर एक राजनीतिक विकल्प के रूप में सामने आए. शादाब चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि पीस पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलमीन (AIMIM) मिलकर चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष डाक्टर अय्यूब ने साफ कह दिया है कि हम सोशित, वंचित और मोमिन के साथ मिलकर एक साथ आने के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022: ऐसे UP में कारगर होगा ओवैसी का 55 साल पुराना ये सियासी फॉर्मूला!


बता दें कि पीस पार्टी और राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने बीते महीने यूपी में एक नए अलाइंस का एलान किया है. यूनाइटेड डेमोक्रटिक अलाइंस में पीस पार्टी के साथ मौलाना आमिर राशादी की उलमा कांउसिल शामिल है. इस अलाइंस में असादुद्दीन ओवैसी को शामिल करने के लिए अब पीस पार्टी ने पेशकश कर दी है.

गौरतलब है कि इन दलों का खुले मंच पर अभी किसी बड़ी पार्टी से गठबन्धन नहीं हुआ, जिसके चलते डाक्टर अय्यूब की ओर से एक अलाइंस बनाकर अपनी हिस्सेदारी मजबूत करने की पहल की गई है. हालांकि AIMIM पीस पार्टी और राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के यूनाइटेड डेमोक्रटिक अलाइंस के साथ जाती है या फिर राजभर के संकल्प भागीदारी मोर्चे के साथ ही इस चुनाव में ओवैसी बड़ा खेल खेलेंगे. यह आने वाला वक्त बताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.