लखनऊ: लगातार बढ़ते पारे और गर्मी की वजह से लखनऊ के जिला अस्पतालों और संयुक्त अस्पताल के इमरजेंसी में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह मरीज ज्यादातर वायरल इनफेक्शन या उल्टी दस्त से पीड़ित आ रहे हैं. खास बात यह है कि इन मरीजों में बच्चों की संख्या अधिक है.
- अस्पतालों में लगातार बढ़ रहे उल्टी दस्त और वायरल इनफेक्शन के मरीजों की संख्या से गर्मी में होने वाली परेशानियों का अंदाजा लगाया जा सकता है.
- सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जहां हर रोज 5 से 7 मरीज उल्टी दस्त और किसी न किसी इन्फेक्शन से पीड़ित आ रहे हैं तो वहीं बलरामपुर के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी होती जा रही है.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज: व्हील चेयर पर बैठकर क्रेट को क्रैक करेंगी नेहा
सिविल अस्पताल के बाल रोग विभाग की डॉक्टर अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी में हर रोज काफी संख्या में डायरिया और पेट दर्द की परेशानी लेकर मरीज आ रहे हैं इन मरीजों में आधी से ज्यादा संख्या बच्चों की होती है. डायरिया या वायरल इनफेक्शन गर्मी में लू लगने या पानी की कमी से डिहाइड्रेशन आदि होने की वजह से होता है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि बच्चों को एसी से सीधे धूप में ना ले जाएं. इसके अलावा अपने आसपास साफ सफाई रखना भी बेहद जरूरी है क्योंकि यह भी वायरल इंफेक्शन होने का एक बड़ा कारण है.
-डॉ अर्चना श्रीवास्तव, बाल रोग विशेषज्ञ, सिविल अस्पताल