लखनऊ : राजधानी के बख्शी का तालाब स्थित राजकीय बीज विक्रय केंद्र पर कृषि सूचना तंत्र योजना के अंतर्गत वृहद स्तर पर किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को कम बारिश से आय बढ़ाने पर कृषि विशेषज्ञ द्वारा आधुनिक तकनीकी से खेती पर जोर देते हुए फसल की पैदावार को लेकर चर्चा की गई.
किसान मेले में चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कृषि विशेषज्ञ डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने आधुनिक तकनीक से खेती पर जोर देते हुए कम बारिश में आय बढ़ाने पर चर्चा की. जिसमें बैगन, टमाटर, बींस, मक्का आदि फसलों की बुवाई पर जोर दिया गया. आय बढ़ाने के लिए बकरी पालन, कड़कनाथ मुर्गा पालन एवं संबंधित सब्जी प्रबंधन पर किसानों को जानकारी दी गई.
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने किसानों को कृषि बीमा कराने की सलाह दी तथा योजना के बारे में बताया. ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामेंद्र सिंह मोनू ने समाज कल्याण विभाग द्वारा कुक्कुट पालन, गाय पालन, भैंस पालन एवं बकरी पालन के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी पर चर्चा की. बीज केंद्र प्रभारी प्रमोद यादव ने कम समय में तोरिया सरसों की उन्नत सील बीज की केंद्र पर उपलब्धता की जानकारी दी. तकनीकी सहायक राणा प्रताप सिंह ने केंद्र पर उपलब्ध जैविक कीटनाशक तथा रासायनिक कीटनाशकों की जानकारी दी.
इस अवसर पर विजय विक्रम सिंह, शिवराम, विनोद कुमार यादव, सिकंदर यादव, अवनेश वर्मा, मनीष कुमार, पवन सिंह, दीपक यादव, मोहिनी सैनी, कोमल यादव सहित 200 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप